पांचवी अनुसूची को बचाने के लिए बिरसा मुंडा के आदर्शों पर चलना होगा: रोत कांतिभाई आदिवासी

प्रतापगढ़।दलोट सेवना पंचायत में चौराहे पर बिरसा मुंडा मूर्ति का अनावरण किया गया उसके बाद सभा का आयोजन किया गया ।
भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के प्रदेश महासचिव रमेश निनामा ने बताया कि सेवना के अंदर ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया महामानव क्रांतिसूर्य बिरसा मुंडा की जन्म जयंती पर सेवना बिरसा मुंडा चौराहे पर बिरसा मुंडा की मूर्ति का अनावरण किया गया. उसके बाद सभा का आयोजन किया गया। सभा के आयोजन में कांतिभाई आदिवासी ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा आदिवासियों की जमीन हड़पी जा रही है उस से सावधान रहने के लिए लोगों को जागरूक किया। वक्ता बबीता कश्यप ने बताया कि आदिवासियों को अपने हक अधिकारों के लिए एकजुट होना होगा और अपनी खिला पूरे षडयंत्र को समझ कर लड़ना होगा। एडवोकेट कमलेश्वर डोडियार में कैलाश बनाम नंदाबाई केस के बारे में आदिवासियों के साथ हो रहे भेदभाव की जानकारी देकर सभा में उपस्थित लोगों को जागरूक किया। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक मांगीलाल निनामा ने बताया कि आदिवासी बहन बेटियों को अंधविश्वास से बाहर निकलना होगा अंधविश्वास एवं पाखंड के नाम से हमारी बहन बेटियों का शोषण हो रहा है समाज जागरूक होकर कुरीतियों को खत्म करें। नारी शक्ति मुकुल पटेल ने कहा कि गुलाम राजनेताओं ने आदिवासियों का शोषण किया अब इनको बदलने की जरूरत है आदिवासियों को शिक्षित होना होगा। ट्राइबल एंप्लॉय फेडरेशन के दिनेश खानन ने बताया कि बिरसा मुंडा ने कम आयु में जल जंगल जमीन बचाने का आंदोलन किया था उसकी बदौलत आज आदिवासी समाज सुरक्षित है। बीच-बीच में सांस्कृतिक टीमों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।आदिवासी राजेश डिंडोर, किशन अहारी, आदि ने भी विचार व्यक्त किए।संचालन दिनेश राज एवं अरविंद बुज ने किया आभार व्यक्त दिनेश गमेती ने किया।