पाटीदार समाज प्रांतीय कार्यकारिणी का हुआ गठन

प्रतापगढ जिले में पाटीदार समाज का प्रांतीय कार्यकारिणी की मीटिंग का आयोजन नीमच रोड स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में रखा गया। इसके अंतर्गत राजस्थान के सभी जिलों से पाटीदार समाज के पदाधिकारीगण व अन्य लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वंडर् सीमेंट एमडी परमानंद पाटीदार ने की तथा विशेष अतिथि जी डी पटेल कोटा ,डायालाल पाटीदार सागवाड़ा से डाया लाल पाटीदार पाडवा गांव धीरज पाटीदार,बालमुकुंद पाटीदार झालावाड़,मुकेश भाई रामगंज मंडी,श्याम पाटीदार ,गिरिराज पाटीदार झालावाड़ विशिष्ट अतिथि थे। शिवलाल पाटीदार पानमोड़ी को सर्व समिति से प्रांत अध्यक्ष पाटीदार समाज मनोनीत किया गया व लक्ष्मी नारायण पाटीदार दलोट उपाध्यक्ष तथा संपूर्ण कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचित किया गया इसके पश्चात सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। गोपाल पाटीदार पाटीदार समाज जिला अध्यक्ष प्रतापग़ड ने बताया कि पाटीदार समाज को केंद्र में ओबीसी में शामिल करने तथा समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने व समाज के संगठन व समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने का संकल्प लिया गया।