पाडलिया का प्रेम और आशीर्वाद अविस्मरणीय हैं यह कांठल के चहुमुखी विकास का साक्षी बनेगा:-विधायक रामलाल मीणा

पाडलिया में ढोल नगाड़े ,फूलों की बरसात और गगनचुंबी नारों से गूंज उठा आसमान
पाडलिया का प्रेम और आशीर्वाद अविस्मरणीय हैं यह कांठल के चहुमुखी विकास का साक्षी बनेगा:-विधायक रामलाल मीणा
विधायक रामलाल मीणा का पाडलिया में स्वागत ऐसा हुआ जैसे आयोध्या में राम आ रहे हो । कहने को तो ग्राम पंचायत पाडलिया भाजपा समर्पित ग्राम पंचायत कही जाती है लेकिन जब प्रशासन गांव के संग अभियान में विधायक रामलाल मीणा पहुंचे तो लोगों ने अपनी पार्टी के दूसाले उतार कर फेंक दिए ।
बेशब्री से इंतजार कर रहे ग्रामवासी विधायक के स्वागत को ऐसे उमड़े जैसे वर्षो बाद अयोध्या में श्री राम आ रहे हो। पाडलियावासियों ने विधायक के स्वागत में पलक पावड़े बिछा दिए ।
प्रशासन गाँव के संग शिविर 2021का आयोजन ग्राम पंचायत पाड़लिया पंचायत समिति सुहागपुरा में विधायक महोदय रामलाल मीणा ,उपखंड अधिकारी दिनेश मंडोवरा , सुहागपुरा प्रधान भरत पारगी , उप प्रधान कांता बाई,जिला परिषद सदस्य पिंकेश पटवा, पूर्व सरपंच पंचायत समिति सदस्य प्रभुलाल मीणा,उप प्रधान प्रतिनिधि प्रभुलाल लाल मीणा, हरीश मोटीखेडी,सरपंच रामचंद्र मीणा , पूर्व सरपंच रणजीत मीणा,तहसीलदार भवर चोपड़ा, विकास अधिकारी रामनारायण कुमावत, लालगढ़ सरपंच उदय लाल मीणा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राकेश मीणा,कचोटिया सरपंच प्रतिनिधि राजू , ईश्वर मालवीय,करण मीणा, बजरंग मीणा की उपस्थिति में आयोजित हुआ ।
उप प्रधान प्रतिनिधि प्रभुलाल मीणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने लोकप्रिय विधायक रामलाल मीणा का गरम जोशी से पटाखे ढोल नगाड़ो और फूल बरसा कर स्वागत किया ।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक रामलाल मीणा ने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने कई वर्षों बाद प्रशासन गांव के संग शिविर का आयोजन किया है आपको दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़े आपके सारे कार्य यही होंगे आपके कालिका माता मंदिर पाडलिया, नाथु बावजी, उंडवाला बावजी कानपुरा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य तुरंत प्रारंभ किया जायेगा कार्यकरतार्ओं और ग्रामीणों के द्वारा जितने भी प्रस्ताव दिए है उन सभी की स्वीकृति निकाल कर काम प्रारंभ किया जाएगा आपके ग्राम पंचायत को जोड़ने वाली जितनी भी सड़कें व घाटा कटिंग कार्य भी बहुत जल्द प्रारंभ होगा बामनिकुंड बांध की दोनों नहरों का सुदढ़ीकरण किया जायेगा और कानिया डाबरा कानपुरिया निर्माण कार्य आपके लंबे समय की मांग को भी पूरा किया जाएगा,अन्तर्गत नियम 157 (1) में 11 पट्टे बनाये जाकर लोगो को लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना की 11 स्वीकृतियां, भूमि आवंटन 83 किए गए। ग्राम पंचायत के द्वारा पालनहार 2 नए जॉब कार्ड 9 प्रमाणपत्र जारी कर लोगों को लाभान्वित किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत ईकाई उपाध्यक्ष गंगाराम मीणा, सचिव गोतम भगोरा,रणजीत,बाबू,ईश्वर, अनिल, दीपक,पंचायत वासी और सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।