चित्तौड़गढ़
पाण्डोली स्टेशन मे प्राचीन भैरुनाथ मन्दिर परिसर मे भागवत कथा का आयोजन 1अप्रैल से

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन,
ग्राम पंचायत मुख्यालय पाण्डोली स्टेशन मे प्राचीन भैरुनाथ मन्दिर परिसर मे 1 अप्रेल, 2023 से 7 अप्रेल तक भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा।
कथा प्रवक्ता सत्यनारायण खण्डेलवाल के अनुसार रसिक बिहारीदास महाराज वृद्धावनधाम द्वारा कथा का वाचन किया जायेगा। कथा प्रतिदिन रात्रि 8.00 बजे से 11 बजे तक आयोजित होगी। 1 अप्रेल 2023 को क्लश यात्रा दोपहर 3 बजे निकाली जायेगी। इसके बाद व्यासपीठ से रसिक बिहारी दास महाराज से मुखार विन्द से भागवत कथा का शुभारम्भ होगा। कथा का आयोजन मदनलाल खण्डेलवाल परिवार एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत पाण्डोली स्टेशन के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित की जायेगी।