पानी की मोटर चोरी मामले मे 03 अभियुक्त गिरफ्तार कर माल मशरूका किया बरामद

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में नारायणलाल पुलिस थाना धरियावद के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मोटर चोरी के मामले में 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।
घटना दिनांक 09.07:2023 को प्रार्थी कीर्तन चौबिसा पिता रामेश्वर चौबिसा उम्र 41 साल पैसा खेती निवासी निचला बाजार धरियावद पुलिस थाना धरियावद जिला प्रतापगढ (राज.) ने थाने पर उपस्थित होकर एक हस्तलिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मुझ प्रार्थी का एक खेत सवाला ग्राम पंचायत वालीसीमा मे माण्डवी रोड के पास स्थित है जहाँ से मेरी 5 होसपावर की फाल्कन कम्पनी की पानी की मोटर सिचाई करने के लिए पढ़ी थी जिसे कोई अज्ञात चोर मेरे खेत से चोरी करके ले गये। जिसे मैने काफी तलाश की लेकिन नहीं मिली। रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 224 / 2023 धारा 379 भादस में दर्जकर अनुसंधान शुरू किया गया।
मामला चोरी का होने से त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना धरियावद द्वारा पुलिस टीमो द्वारा अलग अलग भुमिका निर्धारित कर अनुसंधान किया गया। घटनास्थल के आस पास मुखबीर से घटनास्थल के आस पास विंगत दिनों में संदिग्ध व्यक्तियों का आगमन हुआ हो इस सम्बन्ध में संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी गई। विश्वसनीय सूत्रो से ज्ञात आया कि 01 सुरेश पिता खेमराज जाति मीणा उम्र 24 साल 02 वालचंद पिता कालु जाति मीणा उम्र 25 साल निवासीयान सवाला पुलिस थाना धरियावद जिला प्रतापगढ़ व उसके साथी घटना स्थल के आस पास काफी समय से घुम रहे थे जिनको डिटेन कर मनोवैज्ञानिक एंव गहनता से पूछताछ की गई तो उन्होंने उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया। जिस पर अभियुक्तगणों को गिरफतार कर घटना में शरिक विधि से सर्घषरत बालक को निरूद्ध किया गया। बाद पुछताछ अभियुक्तगणों की निशादेही से मोटर खरीदने वाले सह अभियुक्त रमेश कुमार पिता वालिया जाति मीणा उम्र 31 साल निवासी बामनगामड़ा पुलिस थाना धरियावद जिला प्रतापगढ़ (राज.) को भी गिरफतार कर प्रकरण में चोरी का माल मशरूका बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त: 01 सुरेश पिता खेमराज जाति मीणा उम्र 24 साल पेशा मजदुरी निवासी सवाला पुलिस थाना धरियावद जिला प्रतापगढ़ (राज.) 02 वालचंद पिता कालु जाति मीणा उम्र 25 साल पेशा मजदुरी निवासी सवाला पुलिस थाना धरियावद जिला प्रतापगढ़ (राज.) 03. रमेश कुमार पिता बालिया जाति मीणा उम्र 31 साल पेशा मजदूरी निवासी बामनगानडा पुलिस थाना धरियावद जिला प्रतापगढ़ (राज.)
नोट:- उक्त आरोपी मोटर चोरी के आदतन अपराधी है जिससे जिले में हो रही चोरी, नकबजनी, लुट, डकैती के कई मामले खुलने की सम्भावना है।