पारसोला में मेसर्स मेवाड़ दूध डेयरी से 6 क्विंटल से अधिक नकली घी बरामद जांच दल ने दुकान और गादोम किया सीज जानलेवा साबित न हो ये मिलावटखोरी

प्रतापगढ़।जनजाति बाहूल्य जिले में आदिवासी बाहुल्य पारसाोला और पीपलखूंट में मिलावटखोरी अपने चरम पर है। जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में खाद्य विभाग की ओर से जिले में बड़ी कार्यवाही करते हुए पारसोला एवं पीपलखूंट में तकरीबन 6 क्ंिवटल से अधिक नकली घी जब्त कर दुकान को सील किया गया। दल के खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनिल पामेचा ने बताया कि कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के आधार पर पाारसोला एवं पीपलखूंट स्थित दुकानों पर कार्यवाही की जिसमें मेसर्स मेवाड़ दूध डेयरी पारसोला एवं पीपलखूंट पर कार्यवाही की कार्यवाही में 600 किलो तो पारसोला मैं 80 किलो नकली घी जब्त कर दुकान को सील किया।
पीपलखूंट मैं 600 किलो तो पारसोला मैं 80 किलो नकली घी जब्त कर दुकान को सील किया शुद्ध के लिए युद्ध –त्यौहार के चलते पूरे जिले में चलाया जा रहा अभियान त्योहारों को देखते हुए मुख्य चिकित्सा और अधिकारी वी दी मीणा के निर्देशन मैं कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना पर पीपलखूंट मैं मेवाड़ दूध डेहरी के दुकान व गोदाम में वनस्पति घी के मिलावटी होने की सूचना पर खाद्य विभाग प्रतापगढ़ के राकेश त्रिपाठी के निर्देशन में टीम भेज कर कार्यवाही की । प्रतापगढ़ जिला सम्पूर्ण आदिवासी बहुल क्षेत्र हैं । इस क्षेत्र में मंशाव्रत करने वाले श्रद्धालु अपने व्रत के उद्यापन चैथ पर महादेव जी को लड्डुओं का भोग लगाकर अपने परिजनों को खिलता है । इसी के कारण बाजारों मैं किराणा ,दूध डेयरी की दुकानों पर मिलावटी सामान बेरोकटोक बिकता है । आज जिले के पीपलखूंट मैं मेवाड़ दूध डेहरी के नोजीराम डांगी की दुकान पर करीब 435 किलो वनस्पति घी और 150 किलो खुला घी सीज किया । इस घी को तीन सौ से चार सौ रुपये किलो के भाव से बेच रहे थे । इसी टीम की जानकारी पर पारसोला थाना प्रभारी प्रकाशचन्द मीणा ए एस आई कंवरलाल चंदेल हेड कांस्टेबल नाथूसिंह झाला हरिलाल डामोर कॉन्स्टेबल सुमतिलाल ,किंनल आदि मय जाब्ता ने कस्बे स्थित मेवाड़ दूध डेयरी के पेमाराम पुत्र नगजी पटेल की दुकान पर जाँच पड़ताल की तो दूध के बड़े तीन केन मैं ओर कैरेट मैं आधा किलो व एक किलो की थैलीबंद पैकेट पाये गये । पुलिस जाप्ता ने पैकेट की गिनती की तो करीब अस्सी किलो नकली घी के पैकेट मिले जिसे जब्त कर खाद्य विभाग को सूचना दी। दुकान को सील लगाकर बंद किया गया । देर शाम को प्रतापगढ़ खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश त्रिपाठी ने निर्देशन पर फूड इंस्पेक्टर मोहम्मद गुल हसन,सुनील पामेचा,गोपाल कुमावत ,शंकर आमेटा की टीम पहुंची । थैली बंद घी के सैम्पल लिये । खाद्य सुरक्षा अधिकारी त्रिपाठी ने बताया कि पैकेट बंद ओर थैली बंद घी के सेम्पल लेकर जांच की जाएगी ओर मिलावटी पाया गया । खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी । मोके से सैम्पल के अलावा खुले घी को नष्ट किया गया । और दुकानदार को पैकेट बंद वनस्पति घी को नहीं बेचने के लिए पाबंद किया गया ।
गौरतलब है कि गतवर्ष भी पारसोला स्थित उक्त दुकान मेवाड़ दूध डेयरी पर सरस दूध डेयरी की आड़ में नकली दूध का मामला उजागर हुआ था। उक्त डेयरी पर सरस दूध की पैकिंग में नकली दूध भर कर बेचा जा रहा था। जो उपभोक्ता के यहां दुध गरम करने पर रबर में तब्दिल हो गया था। उक्त मामले में भी दुकानदार की ओर से प्रभावशाली लोगों से सम्पर्क कर विभागीय कार्यवाही को दबवाया गया था।