प्रतापगढ़
पार्षद अहिर द्वारा घटस्थापना कि गई

प्रतापगढ़। हर वर्ष कि भाँति इस वर्ष भी वाटर वर्क्स रोड चौराहा पर महिला मण्डल द्वारा घटस्थापना व गरबा आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर पार्षद नेहा अक्षय अहिर द्वारा माता कि जोत प्रज्वलित कर वार्ड वासियो के साथ विधि विधान से घटस्थापना कि गई और क्षेत्रवासियो की ख़ुशहाली कि कामना कि गई।