प्रतापगढ़

पीएचसी पारसौला को भारत सरकार से मिला गुणवत्ता पूर्ण सेवा का प्रमाण पत्र – राज्य स्तर पर 82.41 प्रतिशत अंक हासिल किया

पीएचसी पारसौला को भारत सरकार से मिला गुणवत्ता पूर्ण सेवा का प्रमाण पत्र

– राज्य स्तर पर 82.41 प्रतिशत अंक हासिल किया

प्रतापगढ़। पीएचसी पारसौला सेवा और गुणवत्ता के मामले में भारत सरकार से राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन (एनक्यूएएस सार्टिफिकेट) हासिल करने वाली पहली पहली पीएचसी बन गई है। भारत सरकार परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गत दिनों करवाए गए मूल्यांकन में पीएचसी को राष्ट्रीय स्तर पर 82.41 अंक हासिल हुए है। जिसके लिए पीएचसी को राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा पत्र के साथ ही प्रमाण पत्र दिया गया। इसको लेकर पीएचसी स्टाॅफ से लेकर जिला स्तर पर अधिकारियों और कर्मियों मंे खुशी की लहर है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ वीडी मीना ने बताया कि कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा के निर्देशन में जिले की चिकित्सकीय व्यवस्थाएं नित नए मानक स्थापित कर रही हैं। जिला चिकित्सालय के कायाकल्प में अग्रणी स्थान प्राप्त करने के कार्तिमान के उपरांत खण्ड धरियावद अंतगर्त पीएचसी पारसौला ने नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड प्रोग्राम ’’एनक्यूएएस’’ सूची में अपनी जगह बनाई हैं। इस पीएचसी को हर मामले में अव्वहल बनाने के लिए वहां की चिकित्सा कर्मियो की टीम के साथ ही खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा भी हर सभंव प्रयास किया गया। जिसके फलस्वरूप ये खिताब हासिल करने में सफलता मिली है।
आरसीएचओ डाॅ दीपक मीणा ने बताया कि भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन अधिकारी पीएचसी में सेवा ओर सुविधाओं को मानकों की कसौटी पर परखा जाता है, जिसमें बिल्डिंग, उपकरण, लेबर रूम, साफ सफाई, मरीज की सेवा और सुविधा, दवाईयां सहित कई पैमाने है। इन सभी पैमानों पर पीएचसी को न्यूतम 75 प्रतिशत अंक हासिल करने होते है, जिसमें पीएचसी ने 82 प्रतिशत से ज्यादा का स्कोर हासिल किया।
गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी राज्य स्तर पर कायाकल्प कार्यक्रम में भी पीएचसी पारसौला को अग्रणी मिला था। वहीं आदर्श पीएचसी में भी प्रदेश की सबसे बेहतरीन पीएचसी होने का गौरव हासिल कर चुका

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button