पीथलवडी गांव में पुलिस टीम पर हुए पथराव व जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी इशाक मोहम्मद सहित 03 आरोपी गिरफतार

पीथलवडी गांव में पुलिस टीम पर हुए पथराव व जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी इशाक मोहम्मद सहित 03 आरोपी गिरफतार
( पुलिस थाना छोटीसादड़ी की कार्यवाही ) पुलिस थाना छोटी सादड़ी जिला – प्रतापगढ़ ( राज . )
दिनांक 14.01.2022 को थानाधिकारी कपिल पाटीदार पुनि मय जाप्ता के गश्त हल्का थाना सर्कल करता हुआ आसुचना पर थाना हाजा के प्रकरण संख्या 198 / 2021 धारा 379 भादसं व प्रकरण संख्या 361 / 2021 धारा 392,342,365 / 34 भादस में वाछित मुल्जिम इशाक मोहम्मद पिता मोहम्मद हुसैन निवासी पीथलवडी के अपने घर पर होने की सूचना पर पीथलवडी पहुचे जहां पर अभियुक्त व अन्य लोगो के साथ अपने घर के बाहर गली में अलाव ताप रहा था जिस पर हमरा जाप्ता को सूचना से अवगत करा रवाना हो पीथलवाडी में इशाक मोहम्मद की घर मन थानाधिकारी ने तुरन्त वहां पहुंच कर वाहन से निचे उतरकर मुल्जिम इशाक मोहम्मद को पकडकर अपनी गिरफ्त में ले लिया । जिस पर उसने तथा वहां मौजूद उसके परिवार लोगों ने जोर – जोर से चिल्ला कर अपने परिवार व आस पडौँसीयान को बुला लिया । लोग हम सलाह होकर हाथों में पत्थर व लठ लेकर आये और इशाक को मेरी गिरफ्त से छुडाने के लिए मुझ थानाधिकारी के सिर पर पत्थरों व लट्ठों से जानलेवा हमला कर दिया । तथा राजकार्य में बाधा उत्पन्न कर अभियुक्त इशाक मोहम्मद को जबरन छुडा कर लेकर चले गये । वगैरा पर प्रकरण संख्या 25 / 2022 धारा 147,148,149,332,353,342,307,336 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया ।
पुलिस कार्यवाही : – प्रकरण मे दौराने अनुसंधान पीथलवडी पहुचकर मुल्जिमानो की तलाश कर दिनांक 16.01.2022 को मुल्जिम रमजान मोहम्मद पिता मोहम्मद मुसलमान व शाहिद अली पिता मासुम अली मुसलमान निवासी पीथलवडी कला को गिरफतार कर बाद अनुसंधान के न्यायिक हिरासत में भेजा गया । प्रकरण का मुख्य आरोपी ईशाक मोहम्मद पिता मोहम्मद हुसैन निवासी पीथलवडी व अन्य आरोपी घटना के बाद से सकुनत से रूहपोश होकर फरार चल रहे थे । जिसकी पुलिस थाने की टीम के द्वारा आज मुख्य आरोपी ईशाक मोहम्मद व उसके भाई हिस्टीशीटर फैयाज मोहम्मद पिता मोहम्मद हुसैन मुसलमान निवासी पीथलवडी जाकिर मोहम्मद पिता आमीर मोहम्मद मुसलमान निवासी पीथलवडी पुलिस थाना छोटीसादडी को गिरफतार किया गया है जिनसे प्रकरण के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है । प्रकरण का मुख्य आरोपी ईशाक मोहम्मद पिता मोहम्मद हुसैन निवासी पीथलवडी पुलिस थाना छोटीसादडी का थाने के लहसुन लुट व भैंस चोरी के मामले में वाछित आरोपी है । अभियुक्त पुलिस थाना मंगलवाड मे एक जानलेवा हमला व लुट के मामले में भी फरार चल रहा है । अभियुक्त काफी शातिर होकर सक्रिय अपराधी है । जो अपने साथी आरोपीयो के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देता है ।
अभियुक्त फैयाज मोहम्मद पुलिस थाना छोटीसादडी का हिस्टीशीटर हो उसके खिलाफ मारपीट जानलेवा हमला , राजकार्य में बाधा चोरी के प्रकरण दर्ज है । 4 गिरफ्तार आरोपी का नाम पताः 1 ईशाक मोहम्मद पिता मोहम्मद हुसैन मुसलमान निवासी पीथलवडी पुलिस थाना छोटीसादडी 2 फैयाज पिता मोहम्मद हुसैन मुसलमान निवासी पीथलवडी पुलिस थाना छोटीसादडी 3 जाकिर मोहम्मद पिता आमीर मोहम्मद मुसलमान निवासी पीथलवडी पुलिस थाना छोटीसादड़ी
पुलिस टीम के सदस्य : 1. कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादड़ी 2. गोपालसिह उनि पुलिस थाना छोटीसादडी 3. शिवराम सउनि पुलिस थाना छोटीसादडी 4. असरार जमा सउनि पुलिस थाना छोटीसादडी 5. अमरसिंह हैड कानि 322 पुलिस थाना छोटीसादडी 6. जितेन्द्रसिह हैड कानि 514 पुलिस थाना छोटीसादडी 7. ओमवीरसिंह हैड कानि न 523 पुलिस थाना छोटीसादडी 8. अशोक कानि न 146 पुलिस थाना छोटीसादडी 9. मानसिह कानि 263 पुलिस थाना छोटीसादडी 10. देवेन्द्रसिह कानि 105 पुलिस थाना छोटीसादडी ( डॉ . अमृता दुहन ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ