होम

पीपलखूंट के नए पुलिस उप अधीक्षक ने सालमगढ़ थाने का किया दौरा ,क्षेत्र की जानी कार्यप्रणाली | The News Day

पीपलखूंट के नए पुलिस उप अधीक्षक ने सालमगढ़ थाने का किया दौरा ,क्षेत्र की जानी कार्यप्रणाली

अर्पित जोशी रिपोर्ट

अरनोद उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत सालमगढ़ थाने में नए पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश सरावग
ने दौरा करते हुए वहां की कार्यप्रणाली के बारे में जाना थाना अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि पीपलखूंट के पूर्व पुलिस उप अधीक्षक अजय सिंह शक्तावत के स्थानांतरण होने के बाद पीपलखूंट में नए पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश सरावग ने आज प्रथम बार सालमगढ़ थाने का दौरा किया । जहा पर थाना अधिकारी रोहित कुमार व मोहरसिंह सहित पुलिस स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया। पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश सरावग ने सालमगढ़ थाना क्षेत्र की कार्यप्रणाली के बारे में जाना वहीं क्षेत्र का फीडबैक लिया साथ ही थाना अधिकारी सहित पुलिस स्टाफ को कई प्रकार के दिशा निर्देश प्रदान करें पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश सरावग ने बताया कि पुलिस के स्लोगन आमजन में विश्वास अपराधों में भय वाले कहावत पर पुलिस काम करेगी वही अपराधिक लोगो के ऊपर क्षेत्र में अंकुश लगाना साथ ही सालमगढ़ थाने में पुराने पड़े पेंडिंग मामलों को तुरंत प्रभाव से निस्तारण करना ही हमारी प्राथमिकता होगी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button