पीरे तरीकत जलालुद्दीन अशरफी 14 फरवरी से मेवाड़ दौरे पर

Chautha Samay@KapasanNews
कपासन
मखदूम अशरफ मिशन पण्डवा शरीफ जिला मालदा (बंगाल) के जनरल सैक्रेट्री पीरे तरीकत औलादे गौसे आज़म हज़रत डॉ0 सैयद जलालुद्दीन अशरफ अशरफी उर्फ कादरी मियां कछोछवी एवं उनके साहब जादे हज़रत अल्लामा मुफ्ती सैयद माज़ अशरफ अशरफी का 14 फरवरी सोमवार से 21 फरवरी सोमवार तक मेवाड़ का दौरा रहेगा।
दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार 14 फरवरी सोमवार सवीना (उदयपुर), 15 मंगलवार जल्सा हैदरे कर्रार छोटी सादड़ी, 16 बुधवार देवल्दी (प्रतापगढ़), 17 जुमेरात रानीखेडा (निम्बाहेड़ा), 18 जुम्आ की नमाज़ मदीना मस्जिद जाश्मा मे अदा कर रात्री को जश्ने गरीब नवाज़ उपरेड़ा (राशमी) मे शिरकत करेगें। 19 शनिवार सावा, 20 इतवार स्टेशन चित्तौड़गढ़, 21 सोमवार बाद नमाज़ ईशा कपासन जश्ने अशरफ मे शिरकत कर 22 मंगलवार सुबह को डबोक हवाईअड्डे से दरभंगा बिहार तशरफी ले जाएगें।