सिरोही
पुरानी रंजिश के चलते किया अपहरण

सरूपगंज। स्वरूपगंज के इंद्राकॉलोनी भाटवाड़ा का हे मामला। बीती रात 2 बजे आये 6 लोग उदयपुर से बन्दुक की नोक पर अजय नाथ का किया अपहरण।
परिजनों के अनुसार सुख नाथ निवासी उदयपुर और मोबिन खान निवासी उदयपुर व चार लोग साथ में बंदूक और तलवार से डरा कर बंधक अजय नाथ पुत्र भाया नाथ निवासी इंद्रा कॉलोनी भाटवाड़ा को ले गए साथ। पहले भी था दोनो पक्षों में विवाद
Dysp झेठू सिंह करनोत व सरूपगंज थानाधिकारी हरीसिंह राजपुरोहित पहुंचे मौके पर फिलहाल तफ्तीश जारी हे।