पुर्व प्रधान मंत्री इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि, लौह पुरूष वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई।

Chautha Samay@ kapasan News
कपासन
प्रधान भैरूलाल चौधरी ने पंचायत समिति कपासन के महाराणा प्रताप सभागार में पुर्व प्रधान मंत्री इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि, पुर्व गृह मंत्री लौह पुरूष वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई।
कार्यक्रम को डॉ ललित बोरीवाल पी सी सी सदस्य, सम्पत अहिर, राजीव सोनी, रोशन मेवाडी, शिवशंकर उपाध्याय, अख्तर अली बुखारी, गुड्डु खां, मजहर हुसैन ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार सत्य प्रकाश व्यास ने किया। उपस्थित सभी लोंगो ने इन्दिरा गांधी एवं वल्लभभाई पटेल की तस्वीरों पर माला चढाकर पुष्प अर्पित कर श्रंदाजली दी गई। समारोह के अन्त में गुजरात के मोरबी में हुई पुल दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वालो की आत्मा की शांती के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
कार्यक्रम में लांगच सरपंच शांतीलाल डांगी, बालारडा सरपंच उदयराम जाट, सरपंच प्रतिनिधी भंवर लाल खटीक, कालुराम अहीर, पंचायत समिति प्रतिनिधी बद्रीलाल जाट, पुर्व सरपंच जवानपुरा माधवलाल जाट,पार्षद लोकेश राव, रोशन सोनी पुखराज खाब्या एवम् पवन बारेगमा सहित जनप्रतिनिधीगण एवं पंचायत समिति के कार्मिक भी उपस्थित रहे।