चित्तौड़गढ़
पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

Chautha Samay@ Kapasan News
कपासन
नगर के मुख्य चौराहा स्वामी विवेकानंद(पांच बत्ती) चौराहे पर राष्ट्रीय बजरंग दल व राष्ट्रीय महिला परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलवामा हमले में शहीद हुए भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
दल के विवेक(विष्णु) भट्ट ने बताया कि राष्ट्रीय महिला परिषद नगर अध्यक्ष चांदना शर्मा व राष्ट्रीय बजरंग दल नगर उपाध्यक्ष चिंटू बंजारा के नेतृत्व में श्रद्धांजलि कार्यकर्म रखा।
इस दौरान हीना भट्ट, कृष्णा वैष्णव, पवन जाट, चेतन बंजारा, प्रकाश जाट, टीना गाडरी, गोविंद जाट, सीताराम जाट, कन्हैया वैष्णव, नारायण जाट, युवराज राजपूत, मनोज टांक, रोहित बारेगामा, राजकुमार रेगर, करण, लवीश, प्राग शर्मा, रेणुका रैगर, पूजा जाट, रवीना जाट, विष्णु जाट आदि उपस्थित रहे।