प्रतापगढ़

पुलिस अधिक्षक को सौंपा कुल्सुम बी को न्याय दिलाने को ज्ञापन पुलिस निष्पक्ष अनुसंधान कर मुलजिमों को दिलाएं कठोर सजा

प्रतापगढ़ ,अरनोद। प्रार्थी अब्दुल गफ्फार खान पिता रसुल खान मुसलमान निवासी उपरवाड़ा तह: पिपलोदा जिला रतलाम की ओर से निवदेन पत्र दिया गया जिसमें प्राथी की पुत्री कुल्सुम बी पत्नी समीर खान नि देवल्दी का विवाह समीर पिता गुलशेर खान के साथ 2017 में हुआ था। समीर खान से 2 लड़के हुए उम्र 4 साल व दूसरे की ½ साल है मेरी पुत्री को शादी के बाद से ही मेरा जमाई समीर खान, सांस अफसाना बी, देवरानी फिजा बी दहेज के लिए मारपीट व प्रताड़ना देते रहते थे। दिनांक 10/11/22 को रात 8 बजे के लगभग मेरे जमाई समीर खान का फोन आया कि आपकी बच्ची को आकर ले जाओ जिसपर मेने जमाई से कहा की मेरी लड़की से मेरी बात करवाओ मेरी लड़की ने मुझे बताया कि मेरी सांस अफसान बी, देवरानी फिजा बी, जमाई समीर मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं व दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं व मुझे शारीरिक व मानसीक प्रताड़ना दे रहे हैं। पापा आप मुझे आकर ले जाओ नही तो ये लोग मुझे जानसे मार देंगे जिस पर मे लड़की को लेने निकल ही रह था कि उसकी सांस अफसाना बी का फोन आया की मेने कुल्सुम बी को समझा दिया है। आप सुबह उसे लेने आ जाना। सुबह 11/11/22 को 9.30 बजे मेरी भतीजी रुकसाना बी ने फोन करके उसकी मम्मी को बताया की कुल्सुम का इन्तकाल हो गया है। फिर उसने मुझ प्रार्थी को फोन करके बताया फिर मेने अपने जमाई समीर को फोन लगाया तो फोन नहीं उठाया न ही कोई जवाब दिया। मे आने के लिए निकल रहा था की देवल्दी से शाहरूख कार लेकर आया उसने बताया आपकी लड़की का इंतकाल हो गया है। आप मेरे साथ चले हम सीधे थाना अरनोद गए व रिपार्ट दर्ज की मेरा जमाई मुझे पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुका है व मेरी लड़की कुन्सुम बी को मोटरसाइकिल के रुपए मंगाने के लिए प्रताड़ित करता था। पुलिस ने अनुसंधान कर समीर को गिरफ्तार कर लिया है जो अभी न्यायिक अभिरक्षा में है। fir no 0340/22 मे समीर, अफसाना बी, फिजा बी नामजद आरोपी है। पुलिस द्वारा अभी तक अफसाना बी व फिजा बी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। जबकि अफसाना बी व फिज़ा घर पर ही है और आराम से धुम फिर रहे हैं। प्रार्थी एवं प्रार्थी के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि तुरन्त आरोपी अफसाना व फिजा की गिरफ्तारी कराई जायें व पुलिस द्वारा निष्पक्ष अनुसंधान किया जाए |

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button