पुलिस टीम पर हुए पथराव व जानलेवा हमले के एक ओर अभियुक्त को किया गिरफतार : पुर्व में भी किया जा चुका है दो अभियुक्तो को गिरफतार
पुलिस टीम पर हुए पथराव व जानलेवा हमले के एक ओर अभियुक्त को किया गिरफतार : पुर्व में भी किया जा चुका है दो अभियुक्तो को गिरफतार
दिनांक 14.01.2022 को थानाधिकारी छोटीसादडी तथा पुलिस जाप्ता के साथ मौजा पीथलवाडी कलां में हुई मारपीट के संबंध में थाना छोटीसादडी पर प्रकरण दर्ज किया गया ।
प्रकरण के संबंध मे मुलजिमाना की तलाश हेतु जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशन में , चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं श्री मनीष बडगूजर वृताधिकारी वृत छोटीसादडी के मार्गदर्शन में कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम के द्वारा पिथलवाडी गांव मे अभियुक्तो के घरो पर दबिश दी गई तथा लावारिश हालत में पड़े 23 मोटर साईकिल , दो टैक्टर , ट्राली , मारुति कार व अन्य सामान 38 पुलिस एक्ट के तहत जब्त किया गया ।
गांव मे दौराने दबिश कोई भी अभियुक्त अपनी सकुनत पर नहीं मिला । मामले में पूर्व में दो अभियुक्तो रमजान मोहम्मद पिता मोहम्मद जाति मुसलमान निवासी पीथलवडी कला तथा शाहिद अली पिता मासुम अली जाति मुसलमान निवासी पीथलवडी कला को गिरफतार किया जा चुका है जिनसे एक फेशन प्रो मोटर साइकिल जो चोरी की है , को जब्त किया गया । उक्त दोना अभियुक्तो का जेसी करवाया गया । कल दिनांक 19.01.2022 को पुनः गांव पिथलवाड़ी में दबिश दी गई तथा प्रकरण में वांछित अभियुक्त साकीर अली पिता मासुन अली मुसलमान निवासी पीथलवडी कला को गिरफतार किया गया एंव अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया । टीम के द्वारा उक्त दिनांक को लावारिस हालात में पड़े एक मेसी टैक्टर को भी जब्त किया गया जिसके संबंध में जॉच जारी है ।
गठित पुलिस टीम के द्वारा गांव पीथलवाडी मे समय समय पर दबिश दी जा रही है । घटना के समय के बाद से ही सभी मुलजिमान अपनी सकुनत से रूहपोश है तथा सभी के घरो मे ताले लगे हुए है ।
पुलिस टीम के सदस्य : 1. कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी मोहनलाल सउनि पुलिस थाना छोटीसादडी असरार जमा सउनि पुलिस थाना छोटीसादडी जितेन्द्रसिह हैड कानि 514 पुलिस थाना छोटीसादड़ी ओमवीरसिंह हैड कानि न 523 पुलिस थाना छोटीसादडी अशोक कानि न 146 पुलिस थाना छोटीसादडी मानसिह कानि 263 पुलिस थाना छोटीसादड़ी देवेन्द्रसिह कानि 105 पुलिस थाना छोटीसादडी