पुलिस थाना पिपलौदा के एनडीपीएस के मामले में वांछित अभियुक्त सोहेल उर्फ कालु को अरनोद पुलिस ने किया डिटेन | The News Day


पुलिस थाना पिपलौदा के एनडीपीएस के मामले में वांछित अभियुक्त सोहेल उर्फ कालु को अरनोद पुलिस ने किया डिटेन
पुलिस थाना पिपलौदा के एनडीपीएस के मामले में वांछित सक्रिय अभियुक्त सोहेल उर्फ कालु को अरनोद पुलिस ने डिटेन कर पिपलौदा पुलिस को सुपुर्द किया। पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन द्वारा चलाये जा रहे सक्रीय वाछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़, ऋषिकेश आर. पी. एस. वृत प्रतापगढ़ के निर्देशन में पु नि.थाना अरनोद के नेतृत्व में टीम गठीत कर थाना पिपलौदा जिला रतलाम के प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में थाना हाजा वांछित अभियुक्त की धरपकड अभियान के दौरान थाना अरनोद की टिम ने सोहेल उर्फ कालु पिता साजिद खान निवासी कोटड़ी डिटेन कर थाना पिपलौदा की टीम को किया सूपुर्द किया। पुलिस टीम में भंवरसिंह सउनि पुलिस चौकी कोटडी विशेष भूमिका रही साथ मे राजवीर हैड कानि, बहादुरसिंह कानि,प्रकाश कानि,कालुसिंह कानि मौजूद रहे।