पुलिस थाना रठांजना का किया निरीक्षण एमपी बॉर्डर पर नाकाबंदी व चेकपोस्ट लगाकर करें अपराध नियंत्रण-जिला कलक्टर

पुलिस थाना रठांजना का किया निरीक्षण
एमपी बॉर्डर पर नाकाबंदी व चेकपोस्ट लगाकर करें अपराध नियंत्रण-जिला कलक्टर
प्रतापगढ़, 21 जनवरी। जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने आज शुक्रवार को रठांजना पुलिस थाना का औचक निरीक्षण कर थानाधिकारी से अपराधिक प्रकरणों एवं पुलिस द्वारा अपराध को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में साफ सफाई, अपराध नियंत्रण व्यवस्था, अपराधिक कैदियों की रखने की व्यवस्था व पत्रावलियां को व्यवस्थित संधारण रखने आदि की जानकारी थानाधिकारी से ली।
जिला कलक्टर ने थानाधिकारी को स्वागत कक्ष का संचालन करने, बढ़ते अपराधों को नियंत्रण करने व सीएलजी बैठकों का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपराधिक मामलों में जप्त पुराने वाहनों की नीलामी कर उनका निस्तारण करने के लिए थाना अधिकारी से कहा व थाना क्षेत्र के राजस्थान—मध्यप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में नाकाबंदी व चेक-पोस्ट बनाकर निगरानी कर अपराधिक मामलों को नियंत्रण करने के निर्देश भी दिए।