पुलिस थाना सुहागपुरा की कार्रवाही धारा 332,353,336 भादस मे स्थाई वारण्टी मुकेश मीणा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया

पुलिस थाना सुहागपुरा की कार्रवाही धारा 332,353,336 भादस मे स्थाई वारण्टी मुकेश मीणा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
पुलिस अधीक्षक अमृता दुहान जिला प्रतापगढ़ के निर्देशानुसार व चिरंजीलाल मीणा अति . पुलिस अधीक्षक व ओमप्रकाश सरावग पुलिस उप अधीक्षक वृत्त पिपलखुंट के मार्गदर्शन एवं थानाधिकारी राकेश कटारा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सुहागपुरा के निर्देशन में थाना हाजा पर गठित टीम द्वारा फरार स्थाई वारण्टी मुकेश मीणा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।
न्यायालय एएमजेएम कोर्ट प्रतापगढ़ के रेफो नं 6236/2014 धारा 332 , 353,336 भादस में स्थाई वारण्टी मुकेश पिता बहादुर मीणा उम्र 20 साल निवासी कोटडी थाना पारसोला जिला प्रतापगढ़ जो फरार चला रहा था । टीम द्वारा कार्यवाही थाना हाजा पर एक टीम गठित कर एचसी भंवरलाल न 366 मय जाप्ता कानि अशोक कुमार न 765 , कानि केशुलाल न 334 मय जीप सरकारी के थाने से रवाना हो न्यायालय एसीजेएम एड जेएम कोर्ट प्रतापगढ़ के रैफो न 6236/2014 धारा 332,353,336 भादस में स्थायी वारन्टी मुकेश पिता बहादुर मीणा निवासी कोटडी थाना पारसोला की तलाश हेतू कोटडी पारसोला जा रहे थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिली की मुकेश मीणा निवासी कोटडी कडबलिया मोड पीपलखुट मे कही जाने के लिये बस का इंतजार कर रहा है जिस पर एचसी मय जाप्ता रवाना हो कडबलिया मोड पीपलखुट पहुचे की एक व्यक्त किसी साधन का इंतजार कर रहा था जो हम जाप्ता को देख भागने लगा जिसे घेरा देकर पकड़ा व नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मुकेश पिता बहादुर मीणा निवासी कोटडी थाना पारसोला होना बताया जो उक्त वारन्टी होने से हमरा ले रवाना हो हाजिर थाना आया । बाद पुछताछ स्थाई वारण्टी मुकेश पिता बहादुर मीणा उम्र 20 साल निवासी कोटडी थाना पारसोला जिला प्रतापगढ़ को जरिये फर्द गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता 01. मुकेश पिता बहादुर मीणा उम्र 20 साल निवासी कोटडी थाना पारसोला जिला प्रतापगढ
गठित पुलिस टीम – 1. भंवरलाल हैडकानि न 366 2. अशोक कुमार कानि न 765 3. केशुलाल कानि न 334 थाना सुहागपुरा 4. भैरूलाल कानि नं 490 थाना सुहागपुरा