पुलिस थाना हथुनिया O 30 किलो डोडाचुरा के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस थाना हथुनिया O 30 किलो डोडाचुरा के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
( पुलिस थाना हथुनिया की कार्यवाही )
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता : गोविन्द पिता भंवरलाल कुमावत निवासी अचनारा थाना अरनोद जिला प्रतापगढ राज । गठित पुलिस टीम : 1. मधु कंवर उनि थानाधिकारी पुलिस थाना हथुनिया 2 . पंकज कुमार हैड कानि , 565 थाना हथुनिया 3. जोगाराम कानि 124 पुलिस थाना हथुनिया 4. अरूण कुमार कानि 697 पुलिस थाना हथुनिया 153 पुलिस थाना हथुनिया 5. रमेश कुमार कानि 6. हरेन्द्रसिह कानि पुलिस थाना हथुनिया 7. शंकरलाल कानि 504 पुलिस थाना हथुनिया जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशन वाछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा वृताधिकारी वृत प्रतापगढ़ के सुपरविजन में थानाधिकारी हथुनिया मधु कंवर उनि द्वारा प्रकरण संख्या 45/2022 धारा 8/15 , 29 एनडीपीएस एक्ट थाना अरनोद में वांछित डोडाचुरा सप्लायर अभियुक्त गोविन्द पिता भंवरलाल कुमावत निवासी अचनारा थाना अरनोद को गिरफतार किया गया ।
घटना का विवरण : – दिनांक 05.02.2022 को पुलिस थाना अरनोद पर अभियुक्त 1. प्रदीप कुमार पिता किशनलाल गायरी उम्र 22 साल निवासी लुपडी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ 2. अर्जुन पिता अम्बाराम कुमावत उम्र 19 साल निवासी अचनारा थाना अरनोद जिला प्रतापगढ के कब्जेशुदा मारूति कार नम्बर आरजे 35 सीए 4366 में से 30 किलोग्राम डोडाचुरा जब्त किया जाकर उपरोक्त प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी हथुनिया के जिम्मे किया गया । प्रकरण मे दौराने अनुसंधान हर दोनों अभियुक्त से डोडाचुरा की खरीद फरोक्त के सम्बन्ध में अनुसंधान किया गया जिस पर प्रकरण में वांछित आरोपी गोविन्द कुमावत के खिलाफ जुर्म प्रमाणित पाया जाने से अभियुक्त गोविन्द को दिनाक 14.02.2022 को गिरफतार किया गया । अभियुक्त का न्यायालय से पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसंधान किया जाकर बाद अनुसंधान इमरोज न्यायालय में पेश किया गया । ( डॉ . अमृता दुहन ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )