पुलिस थाना 11 माह से फरार बलात्कार के आरोपी को किया गिरफतार

पुलिस थाना 11 माह से फरार बलात्कार के आरोपी को किया गिरफतार
( पुलिस थाना देवगढ़ की कार्यवाही )
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के द्वारा प्रकरणों का निस्तारण व मुल्जिमान की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे सघन अभियान के दौरान चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं संदीपसिंह शक्तावत वृताधिकारी वृत्त धरियावद के मार्गदर्शन में रघुनाथसिह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना देवगढ़ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया ।
उक्त टीम द्वारा दिनांक 14.02 . 2022 को थाना हाजा के प्रकरण संख्या 41 / 2022 धारा 363,366 भादस व 3 / 4 5J ( 2 ) पोक्सो एक्ट में 11 माह से फरार अभियुक्त शम्भु मीणा को गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही : – दिनांक 14.02.2022 को थाना देवगढ़ जिला प्रतापगढ़ की गठित टीम द्वारा वक्त घटना से फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तलाश शुरू की जिस पर अभियुक्त के सकुनत पर व रिश्तेदारीयो संदिग्ध स्थानो तलाश की तथा आचुसना संकलित की गई जिस पर तलाश हेतु गठित टीम द्वारा जरिये मुखबीर से सुचना प्राप्त से अभियुक्त शम्भु पिता बाबरू मीणा उम्र 23 साल निवासी फुलदा थाना देवगढ जिला प्रतापगढ़ को उसकी सकुनत से अथक प्रयासों से 11 माह से फरार अभियुक्त शम्भु पिता बाबरू मीणा उम्र 23 साल निवासी फुलदा थाना देवगढ जिला प्रतापगढ को गिरफतार किया गया अग्रिम अनुसंधान जारी है ।
गठित पुलिस टीम : 1. रघुनाथ सिह शक्तावत उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना देवगढ 2 प्रतापसिह सउनि थाना देवगढ जिला प्रतापगढ।
अभियुक्त का नाम पता : शम्भु पिता बाबरू मीणा उम्र 23 साल निवासी फुलदा थाना देवगढ जिला प्रतापगढ़ । 3 सुनील कुमार हैड कानि न 159 थाना देवगढ जिला प्रतापगढ 4. गुमानाराम कानि 99 थाना देवगढ जिला प्रतापगढ 5 लच्छीराम कानि न 662 थाना देवगढ जिला प्रतापगढ।