पुलिस में भविष्य संवारने के लिए प्रेरणा स्रोत हैं: देवीलाल

पुलिस में भविष्य संवारने के लिए प्रेरणा स्रोत हैं: देवीलाल
राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर देवीलाल मीणा ने बताया कि आर पी एस सी द्वारा आयोजित राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों के लिए देवीलाल मीणा ने कालूराम जी पी टी आई से सम्पर्क कर कोच की व्यवस्था की और सहायक कोच के रुप में जगदीश मीणा ने भी साथ दिया। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से सम्पर्क करके उनके फिजिकल के लिए खेलगांव के ग्राउंड में फिजिकल की निःशुल्क तैयारी करवाई। जिसमें से 23अभ्यर्थियों का इंटरव्यू काॅल हुआ है। अब इनके इंटरव्यू की तैयारी भी नि :शुल्क करवाने के लिए देवीलाल मीणा, तहसीलदार सुंदर लाल कटारा और प्रधानाध्यापक श्याम लाल मीणा के निर्देशन में माॅक इंटरव्यू के लिए प्लानिंग बना कर इंटरव्यू की तैयारी करवाएंगे। प्रतापगढ़ जिले से जिन अभ्यर्थियों का इंटरव्यू काॅल उनकी सूचीं इस प्रकार है।
1. विक्रम कुमार
2.सुरेन्द्र कुमार
3.गोपाल मीणा
4.आनंद कुमार
5.गणपत निनामा
6.अभय आंजना
7.अशोक मीणा
8.पंकज चौधरी
9.कालूराम
10.गजेन्द्र सिंह
11.अजय कुमार
12.रमेश मीणा
13. गणेश लबाना
14.संतोष कुमारी
15.प्रकाश मईड़ा
16.कमल मीणा
17.शंकर लाल
18.पप्पु मीणा
19.जवाहर लाल
20.सूर्यवीर जाट
21.कुलदीप मीणा
22.ओमप्रकाश
23.चिराग मंसूरी
सब इंस्पेक्टर देवीलाल मीणा ने कहा कि वो आगामी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल व एस आई के लिए नि:शुल्क फिजिकल तैयारी करवाएंगे।