पुलिस लाईन प्रतापगढ़ में रॉइट कन्ट्रोल ड्रील का चौथा एक दिवसीय प्रशिक्षण # 1 Super best amazingly

पुलिस लाईन प्रतापगढ़ में रॉइट कन्ट्रोल ड्रील का चौथा एक दिवसीय प्रशिक्षण # 1 Super best amazingly
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ . अमृता दुहन के आदेशानुसार दिनांक 29.11.2021 को रॉइट कन्ट्रोल ड्रील का प्रशिक्षण पुलिस लाईन प्रतापगढ़ में शुरू करवाया गया था।
जिसको निरन्तर रखते हुए आज दिनांक 20.12.2021 को चिरंजीलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं कैलाशदान संचित पुलिस निरीक्षक पुलिस लाईन प्रतागपढ़ की उपस्थिति में रॉइट कन्ट्रोल ड्रील का चौथा एक दिवसीय प्रशिक्षण करवाया गया।
चौथा समय न्यूज़ एप्प डॉउनलोड़ करने के लिए…क्लिक करें
जिसमें उंकारलाल स.उ.नि. , सुन्दरलाल हवलदार मेजर दलसिंह आरमर , अजीतसिंह हैडकानि 239 सुरजमल कानि 705 आरमौर द्वारा रॉइट कन्ट्रोल ड्रील एवं विभिन्न हथियारों का प्रशिक्षण दिया गया। जवानों द्वारा बलवा परेड फेड्रल रॉइट गैस गन व 12 बोर पम्प एक्शन गन एवं वज्र वाहन से गैस एम्युनेशन का प्रशिक्षण देकर फायर करने की कार्यवाही करवाई गई।
नोट : – प्रशिक्षण देने का मुख्य उद्देश्य कानून – व्यवस्था बिगड़ने पर , स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण रखकर कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहायता मिलेगी। जिला पुलिस लाईन को प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में विकसित करने हेतु यह शुरूआत हुई है। भविष्य में ऐसे प्रशिक्षण लगातार जारी रहेगें। जिससे प्रतापगढ पुलिस किसी भी आपदा / आपातकालिन स्थिति से लडने में सक्षम रहे। डॉ . अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )
पुलिस लाईन प्रतापगढ़ में रॉइट कन्ट्रोल ड्रील का चौथा एक दिवसीय प्रशिक्षण # 1 Super best amazingly