पुलिस सुस्त या तस्कर चुस्त भागने में तस्कर भागते है या……?

प्रतापगढ़। जिले में इन दिनों मादक पदार्थो की तस्करी जोरो पर चल रही है। मादक पदार्थो की अवैध तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को कई बड़ी सफलता हाथ लगी है। गत 15 दिनों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो जिले की विभिन्न थाना पुलिस के हाथ तकरीबन 20 क्विंटल से अधिक डोडाचूरा और 500 ग्राम से अधिक एमडीएम तस्करी कर परिवहन करते हुए तस्करों को दबोचा है। हालांकि डोडाचूरा के लिए तस्करों की ओर से भी नित नए हाईटेक तरीके आजमाएं जा रहे है। 10 अक्टूबर को सुहागपुरा थाना पुलिस ने तकरीबन 8 क्विंटल से अधिक का डोडाचूरा पकड़ा था जिसमें तस्करों ने दूधडेयरी के वाहन का इस्तेमाल किया था। वही शुक्रवार शाम को छोटीसादड़ी पुलिस थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लक्झरी कार को रोककर तलाशी ली जिसमें 3क्विंटल से अधिक डोडाचूरा भरा हुआ मिला। इसी तरह जिले में कई अन्य कार्यवाहियां हुई जिसमें पुलिस को 5 किलों से 50 किलो तक डोडाचूरा अवैध तरीके से परिवहन करते हुए पकड़ने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। लेकिन पुलिस की अधिकांश कार्यवाहियों में एक विचित्र बात सामने आती है। अधिकांश मौको पर तस्कर पुलिस को गच्चा देकर भागने में सफल हो रहे है। चाहे वह देवगढ़ थाना पुलिस हो या सुहागपुरा थाना पुलिस हो या छोटीसादड़ी पुलिस थाना की कार्यवाही हो । पुलिस के हाथ लगता है तो केवल तस्करी का माल और उसमें प्रयुक्त होने वाला वाहन। तस्कर मौके से भागने में सफल हो रहे है। जबकि 5 से 50 किलों तक के माल के अधिंकांश तस्कर पुलिस गिरफ्त में आ रहे है। वही बड़ी कार्यवाहियों में तस्कर पुलिस को गच्चा देकर भागने में सफल हो रहे है। गत एक पखवाडें के दरमियान पुलिस की ओर से तकरीबन एक दर्जन से अधिक एनडीपीएस के मामले दर्ज किए है जिनमें अधिकांश में पुलिस के हाथ माल बरामदगी के अलावा तस्करों को पकड़ने में पुलिस नाकामयाब रही है। जबकि पुलिस जवानों के शारीरिक रूप से मजबुत और सक्रिय बने रहने के लिए व्यायाम योग आदि साधनों का उपयोग कर चुस्त दुरस्त बने रहने वाले पुलिस जवानों को गच्चा देकर भागने के मामले में तस्कर अव्वल साबित हो रहे है।
20 लाख रूपए की कीमत का 3 क्विंटल से अधिक का डोडाचूरा पकड़ा, परिवहन में प्रयुक्त वाहन जब्त, तस्कर फरार छोटीसादड़ी पुलिस ने शुक्रवार शाम नाकाबंदी के दौरान डोडाचूरा तस्करी कर परिवहन करते हुए एक कार से बड़ी मात्रा में डोडाचूरा बरामद कर कार को जब्त किया है। जबकि तस्कर पुलिस को गच्चा देकर भागने में सफल रहे है। पुलिस के मुताबिक पुलिस थाना छोटीसादडी की टीम गश्त के दौरान गश्त करते हुए । नीमच की तरफ से एक ईको कार आरजे 27 सीके 4836 गाडी आती हुई दिखाई दी जो पुलिस नाकाबंदी को देखकर कार चालक ने रिर्वस मे ले जाकर भागने का प्रयास करने के दौरान कार को घुमाते समय कार रोड के पास बरसाती नाले मे उतर गई व चालक कार से निकल कर खेतो की ओर भागा पुलिस जाप्ता ने पिछा किया तो चालक ने अपने हाथ मे पकडी पिस्टल से पुलिस जाप्ता के उपर जान से मारने की नियत से फायर किये। पुलिस ने भी अपने बचाव के लिये हवाई फायर किये। खेतो मे फसल खडी होने से कार का चालक भागने मे सफल रहा।
दूग्ध वाहन से 834 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा बरामद, चालक फरार
प्रतापगढ़ मादक पदार्थ तस्करी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सुहागपुरा पुलिस ने 834 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया तथा वाहन की सुरक्षा में साथ चल रही कार को भी जब्त किया। सुहागपुरा थानाधिकारी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ कार्यवाही को लेकर की जा रही नाकाबंदी के दौरान सोमवार को प्रतापगढ़ की तरफ से एक बलेरो कार आती नजर आयी जिसको पुलिस ने रूकवाने के लिये हाथ का ईशारा किया तो चालक ने कार को भगा दी । इसके पीछे एक बोलेरो पिकअप तेजगति से आती हुई नजर आयी जिसके चालक को रोकने हेतु हाथ का ईशारा किया तो पिकअप चालक द्वारा पुलिस जाब्ता को बावर्दी देख बेरीकेटस को टक्कर मारते हुवे नाकाबन्दी तोड कर भगाई। पुलिस ने दोनो वाहनो का लगभग चार से पाॅच किलोमीटर पीछा किया गया तो उक्त दोनो गाडीयो के चालक अपने अपने वाहन को साईड में खडा कर खडी फसल, उबड खाबड भुमि, से औझल हो गए।