प्रतापगढ़
पुस्तकालय को पुस्तके की भेंट

प्रतापगढ़। विश्व कविता दिवस के अवसर पर लोक सेवा गारंटी के सहायक निदेशक विजय सिंह नाहटा द्वारा राजकीय जिला सार्वजनिक पुस्तकालय को दो पुस्तकें भेंट की। यह पुस्तके अग्निपाखी व कविता की दीठ है। यह पुस्तकें इनके स्वयं लिखी गई है। उल्लेखनीय है कि राजकीय जिला सर्वजनिक पुस्तकालय में प्रतिदिन बहुत से बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं एवं यहां पर कई पुस्तकें उपलब्ध है।