पूजा भील के न्याय के लिए ट्राइबल एंप्लाइज फेडरेशन ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़। पूजा भील के न्याय के लिए ट्राईबल एंप्लॉय फेडरेशन ने आज जिला कलेक्टर प्रतापगढ़ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। प्रदेश संरक्षक प्रभुलाल डामोर व जिला प्रवक्ता रमेश चंद मीणा ने बताया कि,दिनांक 01/04/ 2023 को उदयपुर जिले की मावली तहसील के ग्राम- लोपड़ा में एक अबोध मासूम 9 वर्षीय भील बालिका के साथ दरिंदा हैवान कमलेश राजपूत द्वारा अबोध मासूम बालिका को बहला-फुसलाकर अपने घर ले जाकर जबरन बलात्कार किया गया व अपराध छुपाने के लिए अपराधी ने मासूम बालिका की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए शव के 10 टुकड़े कर दिए गए एवं शव को ठिकाने लगाने के लिए बोरे में भरकर मासूम बालिका के घर के पास झाड़ियों में फेंक दिया उसके इस कृत्य का उसके माता और पिता ने भी अपराध छुपाने हेतु सहयोग दिया।
अपराधी कमलेश राजपूत एवं उसके एवं माता-पिता को भी अपराधी मानते हुए इस अपराध को जघन्य अपराध मानते हुए ट्राईबल एंप्लॉय फेडरेशन राजस्थान जिला प्रतापगढ़ निम्नलिखित मांगे करता है।
1 अपराधी के लिए फांसी की सजा की मांग करता है साथ ही सह अपराधी के लिए कानून सम्मत सजा की मांग करता है।
1बालिका के परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए ।
3 बालिका के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जावे।
4 बालिका के परिवार को 5 बीघा जमीन आवंटित की जावे ।
5 सुरक्षा की दृष्टि से उदयपुर शहर में एक स्थाई आवास उपलब्ध कराया जावे। ज्ञापन देने में जिला संरक्षक मोहन लाल मीणा , ब्लॉक अध्यक्ष प्रतापगढ़ मुकेश कुमार मीणा, ब्लॉक संरक्षक राजमल मीना, ब्लॉक कोषाध्यक्ष कारु लाल मीणा, संजय कुमार मीणा , आशुतोष मीणा तथा अन्य TEF के कर्मचारी उपस्थित थे।