पूर्व केंद्रीय मंत्री शर्मा और प्रदेश भाजपा सहप्रभारी रहाटकर आज से दो दिवसीय भाजपा का सम्पर्क से समर्थन के जिले के प्रवास पर

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद सीपी जोशी 15 जून को प्रतापगढ़ नगर के कार्यक्रमो में करेंगे शिरकत
प्रतापगढ़। केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष सफलतापूर्वक एवं ऐतिहासिक रूप से पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे संपर्क से समर्थन महाजनसंपर्क अभियान के तहत आज बुधवार व कल गुरुवार को भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्ध नगर उत्तरप्रदेश से लोकसभा सांसद डॉ. महेश शर्मा व भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश भाजपा की सहप्रभारी विजया रहाटकर प्रतापगढ़ जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे एवं पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल होंगे।
प्रतापगढ़ भाजपा जिला मीडिया प्रभारी एवं महाजनसंपर्क अभियान जिला सहसंयोजक हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया की पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा एवं प्रदेश भाजपा सहप्रभारी व राष्ट्रीय मंत्री विजया रहाटकर आज दिनांक 14 जून को प्रतापगढ़ जिले के धरियावद विधानसभा क्षेत्र के धरियावद मुख्यालय पर दोपहर 4:15 सिद्धेश्वर महाविद्यालय में धरियावद नगर के लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसमें मोदी सरकार से लाभान्वित हुए लाभार्थी शामिल होंगे। इसके पश्चात सांय 5:30 बजे पार्टी के सातों मोर्चो का संयुक्त सम्मेलन सिद्धेश्वर महाविद्यालय में ही आयोजित होगा, तत्पश्चात सांय 7:30 धरियावद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से स्नेहभोज के दौरान परिचर्चा की जाएगी, यह कार्यक्रम भी सिद्धेश्वर महाविद्यालय में आयोजित होगा। दिनांक 15 जून गुरुवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं स्थानीय सांसद सीपी जोशी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा व भाजपा प्रदेश सहप्रभारी विजया रहाटकर का प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय प्रतापगढ़ नगर में प्रवास रहेगा, वे प्रातः 9:30 बजे से संपर्क से समर्थन के अभियान हेतु प्रतापगढ़ के प्रबुद्ध नागरिकों से संपर्क करेंगे और उनका समर्थन प्राप्त करने हेतु उनसे संवाद करेंगे। इसके पश्चात प्रातः 11:00 बजे बड़ाबाग स्थित सालगिया कंपाउंड में पत्रकार वार्ता व दोपहर 12:00 सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर संवाद में शामिल होंगे। इसके पश्चात दोपहर 1:30 बजे हाउसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन, दोपहर 2:30 बजे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भोजन के साथ संवाद, सांय 4:30 बजे लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करेंगे व इसके पश्चात सांय 6:30 व्यापारी सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत एवं महाजनसंपर्क अभियान जिला संयोजक व जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया ने प्रतापगढ़ जिले के सभी अपेक्षित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से व धरियावद एवं प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मोदी सरकार से लाभान्वित लाभार्थियों व प्रबुद्ध व्यापारीगण से आग्रह किया कि पार्टी के इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर राष्ट्रवादी विचारधारा वाली भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देवे।