पूर्व चेयरमैन बारेगामा की पुण्यतिथि पर स्वचालित इलेक्ट्रिक आरती मशीन भेट

Chautha Samay @Kapasan News
कपासन
नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सुरेश चंद्र जी बारेगामा की 20 वी पुण्यतिथि पर गौशाला में गोवंश को हरा चारा खिलाया एवं अस्थल जगदीश मंदिर पर विद्युत घंटी सप्रेम भेंट की प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेश चंद्र बारेगामा की 20 वी पुण्यतिथि पर जनसाधारण द्वारा गौशाला में गायों को हरा चारा लापसी गुड चना ईत्यादी खिलाया गया।
पूर्व चेयरमैन की धर्मपत्नी निर्मला बारेगामा द्वारा अस्थल जगदीश मन्दिर पर स्वचालित विद्युत घंटी भेट की। इस दौरान उत्कर्ष व्यास ,कुलदीप, मनीष बारेगामा, देवेश बारेगामा, आयुष प्रधान, निर्मल बारेगामा, चित्रांशु व्यास, सुनील प्रधान, जमना, शंकर वैष्णव, ङालचंद्र प्रजापत, सत्यनारायण चोटिया रोशन गाडरी निर्मला बारेगामा मनोरमा बारेगामा कृष्णा शर्मा रिनू बारेगामा करन प्रजापत विष्णु प्रजापत जगदीश प्रजापत रोशन प्रजापत कालूराम जाट गोपाल बारेगामा मुकेश टेलर सहित जनसाधारण उपस्थित रहे।