पूर्व छात्र मोती राम जाट का आर ए स में चयन होने पर संस्थान ने किया सम्मान

Chautha Samay @Kapasan News
कपासन पूर्व छात्र मोतीराम जाट बैजनाथिया का आर ए एस में चयन होने पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने सम्मान समारोह आयोजित किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आईटीआई कपासन के पूर्व छात्र मोती राम जाट ने कठिन परिस्थितियों में रहकर आर ए एस में चयन के लिए तैयारियां की और उनका चयन आर ए एस में हो गया, इस संदर्भ में संस्थान द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया मोतीराम जाट ने अपने उद्बोधन में संस्थान में प्रशिक्षण कर रहे छात्रों को बताया कि जीवन में कभी असफल होने पर हार नहीं माननी चाहिए, आप कभी असफल होते हैं तो यह मान लीजिए, एक ओर बहुत ही अच्छा अवसर आपके इंतजार में है। संस्थान के आचार्य कृष्ण गोपाल पानेरी ने छात्रों को मोतीराम जाट से शिक्षा लेकर आगे बढ़ने के बारे में बताया।
इस कार्यक्रम को आईटीआई कपासन के वरिष्ठ अनुदेशक अनिल हर्ष ने आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य महोदय ने की गोपाल लाल कुमावत, प्रमोद बुनकर, जितेंद्र कुमावत, श्याम सिंह राठौड़, आसाराम बंजारा, योगेश गर्ग, भेरू नाथ योगी , अनुराग गर्ग, नरेश शर्मा, शुभम व्यास ने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र कुमार राव ने किया।