पूर्व मुख्यमंत्री पहाड़िया की जयंती अंबेडकर भवन में मनाई

Chautha [email protected] News
पुर्व मुख्यमंत्री पहाड़ीया की जयंती मनाई
कपासन
अम्बेडकर भवन में पुर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाडिया की जयंती पूष्पाजंली अर्पित कर मनाई गई । अनिल कुमार चंदेल ने बताया कि पुष्पांजलि कार्यक्रम ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ओम प्रकाश रायपुरीया के मुख्य आतिथ्य एवं खादी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव एवं दलित नेता रोशनलाल मेवाड़ी के विशिष्ट अतिथि में छाया चित्र पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित कर मनाई गई इस मोके पर पेंशनर समाज के जिला उपाध्यक्ष अखतर अली बुखारी,रतन लाल पुर्बीया भोपाजी,पोखर मारवाड़ा पुर्व ग्रामसेवक वरदी शकंर पुर्बीया,पीरमोहोम्मद मंसूरी, रतन लाल पुर्बीया, बन्शी लाल रेगर, श्रीलाल राव, दिपक कोदली राजैश वेषणव गणेश माली उपस्थित रहे श्रद्धांजलि समारोह को ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश रायपुरिया एवं दलित नेता रोशन मेवाड़ी ने संबोधित किया डॉक्टर ओम प्रकाश रायपुरिया ने बताया कि 17 जनवरी को चिकित्सालय परिसर में नाक कान गला विकलांगता अंधता आदि के संबंध में शिविर का आयोजन किया जाएगा एवं मौके पर ही प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। संचालन अनिल कुमार चंदेल ने किया