पूर्व विधायक सोना देवी बावरी को राजीविक की RPRP ने ज्ञापन दिया । दिया

Chautha [email protected] News
राजीविका मे कार्यरत आर. पी. आर. पी. 2015 से प्रत्येक जिले के कलस्टर में अति अल्प मानदेय पर कार्यरत हें । मानदेय में एक भी बार वृद्धि नहीं की गई है । जबकि राजीविका में आर. पी. आर. पी.एक अहम कड़ी है । जो कलस्टर की शुरुआत से लेकर सी. एल. एफ. का गठन होने तक राजीविका के सभी कार्य संपादित करते है इसी प्रकार से राजीविका में कलस्टर के प्रत्येक कर्मचारी के मानदेय में प्रतिवर्ष बढ़ोतरी की जाती हैं । परंतु आर. पी. आर. पी. के मानदेय में बढ़ोतरी नहीं की जाती है जबकि आर. पी. आर. पी. कलस्टर का प्रथम केडेर हैं । जो राजीविका के कार्यों को संपादित करता है और आर. पी. आर. पी. को गृह जिले में कार्य के लिए नियुक्त किया जाता है । मानदेय के रूप में 11700 रु व 12700 रु दूसरे जिले मे कार्य करने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में 3000 रु दिए जाते हैं
इसी के साथ ही आर. पी. आर. पी. ने अपनी नियुक्ति को स्थाई करने की भी मांग रखी । उनका कहना है की ना ही कोई अवकाश दिया जाता है बल्कि कार्य समाप्ति पर इनको निकाल दिया जाता है