पृथ्वी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Chautha Samay@Kapasan News
कपासन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्तौडगढ के निर्देशानुसार एवं तालुका विधिक सेवा समिति कपासन के अध्यक्ष प्रताप सिंह राठौड अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार राजकीय उच्च प्राथमिक बुद्धाखेडा में शुक्रवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।तालुका सचिव हितेश दाधीच ने बताया कि इस अवसर पर अधिवक्ता सुरेश कुमार बापना ने विद्यार्थीयो को पृथ्वी दिवस मनाने के उद्देश्यों से अवगत कराया। साथ ही ओजोन परत के क्षरण से पृथ्वी पर होने वाले हानि कारक प्रभावों के बारे में बताया। पैनल अधिवक्ता नरेन्द्र कुमार दाधीच ने बताया कि पृथ्वी अपार जल स्त्रोंतों खनिज संपदाओं से भरी हुई है। किन्तु वर्तमान में उनका अत्यधिक दोहन होने के कारण भविष्य में खनिज संपादाओं में कमी आ सकती है। जो कि विकट समस्याओं को जन्म देगी अतः उनको संरक्षित करने की हमारी जिम्मेदारी भी बनती है तथा जीव जन्तुओं इत्यादि का भी संरक्षण करना नैतिक कर्तव्य है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवराम भील ने विद्यार्थीयों से पांच पांच पौधे अपने घर एवं आस पास लगाने उनकी सुरक्षा एवं देखभाल करने का आग्रह किया।