पेसा कानून लागू कराने के लिए 9 सूत्री मांगो को लेकर सौंपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया

पेसा अधिनियम को धरातल स्तर पर लागू करने के लिए रैली एवं धरना प्रदर्शन
प्रतापगढ़। जिला कलेक्ट्री पर पेसा एक्ट को लागू करने के लिए जन अधिकार मंच धरियावद द्वारा नगर परिषद प्रतापगढ़ पर एकत्रित हो कर नारे लगाते हुए ‘दुनिया वालों सुन लो आज हमारे गांव में हमारा राज’ दिल्ली जयपुर हमारी सरकार हमारे गांव में हम सरकार आदि नारे लगाते हुए नगर परिषद से गांधी चौराहा बस स्टैंड होते हुए हाई स्कूल रोड से नीमच नाका धरियावद नाका होते हुए कलेक्ट्रेट तक रैली के रूप में पहुंच कर कलेक्ट्री पर धरना दिया गया। धरने को सम्बोधित करते हुए जवाहर सिंह डागुर ने कहा कि प्रतापगढ़ जिले में संविधान की 5 वीं अनुसूची क्षेत्र के लिए भारत सरकार की संसद द्वारा पारित पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम 1996 पेसा एक्ट, राजस्थान सरकार द्वारा 1999 में पेसा एक्ट पारित किया और नियम 2011 में बनाकर राज्य में लागू किया। कानून को लागू हुए 24 वर्ष बाद भी प्रशासन द्वारा इस कानून को धरातल पर लागू नहीं किया गया है। कई प्रकार के हक अधिकार से गांव कमेटियों को वंचित रखा जा रहा है। इस कानून के अंतर्गत गांव में पेसा गॉव सभा द्वारा गांव विकास योजना बनाना, शांति समिति गठित कर नियमित बैठक आयोजित कर गांव के झगडे विवाद निपटाने, ऐसे झगडे विवाद जिनमें 2 वर्ष से कम सजा का प्रावधान है। उनका गांव में ही निपटारा करना है, जल, जंगल, जमीन का संरक्षण, संवर्धन एवं नियंत्रण करना, गांव में कर्ज के लेनदेन पर नियंत्रण, भूमि अधिग्रहण जमीन की रक्षा शराब पर नियंत्रण लघु वनोपज पर मालिकाना अधिकार गौण खनिज गांव के हाट बाजार और प्रबंधन इत्यादि सम्मिलित हैं।
मांगी लाल मीणा ने बताया कि हमें कानून एवं नियमों की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को होनी चाहिए तभी हम आगे बढ़ सकते हैं।
हीरा लाल सोलंकी सूचना एवं रोजगार अधिकार अभियान राजस्थान प्रतापगढ़ ने बताया कि इस कानून के अंतर्गत गांव स्तरीय कमेटियों को मजबूत बनाया जाए ताकि सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी जन जन तक पहुंचे।
धनराज मीणा पूर्व सरपंच विरावली पंचायत ने अपने उद्बोधन में बताया कि पेसा कानून को अपने गांव में मजबूती से लागू करने के लिए पंचायत के सदस्यों जागरूकता अति आवश्यक है। राजमल मीणा मनरेगा यूनियन अध्यक्ष धरियावद ने बताया कि मनरेगा में आ रही समस्याओं पर बातचीत की गई इसके साथ ही पेसा कानून को जल्द से जल्द धरातल स्तर पर लागू कराने के लिए संगठित होने के लिए कहा। राया लाल मीणा, दिनेश यादव, ममता कल्याणा, रामचंद्र मीणा पृथ्वीराज मीणा ने भी सम्बोधित किया। जन अधिकार मंच की कार्यकारिणी के ब्लॉक अध्यक्ष प्रभुलाल मीणा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर प्रतापगढ़ को पेसा कानून लागू कराने के लिए 9 सूत्री मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया। धरने में जागरूक व्यक्तियों महिला पुरुष एवं सहित लगभग 350 ग्राम वासियों द्वारा भाग लिया गया।