गंगानगर

पॉलिटिकल अपॉइंटमेंट के बावजूद पंजाबी एकेडमी और यूआईटी खाली:सुगबुगाहट के साथ ही सोशल मीडिया पर चले कई नाम, जिले में मिली एक ही जिम्मेदारी

Chautha [email protected] News

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने तीन साल हो गए हैं लेकिन अब भी जिले को राजनीतिक अपॉइंटमेंट के नाम पर कोई खास फायदा नहीं मिला है। जिले के सूरतगढ़ इलाके के कांग्रेस नेता डूंगरराम गेदर को शिल्पकला बोर्ड में डिप्टी चेयरमैन की जिम्मेदारी मिली है। वहीं पड़ौसी जिले हनुमानगढ़ में भी दो पॉलिटिकल अपॉइंटमेंट हुए हैं। इन अपॉइंटमेंट्स के साथ ही अब पंजाबी एकेडमी और यूआईटी चेयरमैन के लिए कई दावेदार सामने आने लगे हैं। बुधवार को तो सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी कई पोस्ट वायरल भी हुई।

जिले में हैं सबसे ज्यादा पंजाबी
राज्य में सबसे ज्यादा पंजाबी श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में ही हैं। ऐसे में इसी इलाके से पंजाबी एकेडमी का चेयरमैन अपॉइंट होता रहता है। अब तक इस इलाके से कुंदनलाल मिगलानी और रवि सेतिया एकेडमी के चेयरमैन रह चुके हैं। पंजाबी के एकेडमी के चेयरमैन रह चुके रवि सेतिया बताते हैं कि एकेडमी का काम पंजाबी को आगे बढ़ना है लेकिन सच यह है कि इस पद पर नियुक्ति में इतना समय लग जाता है कि अपॉइंटमेंट के बाद भी ज्यादा समय काम करने के लिए नहीं मिल पाता।

यूआईटी चेयरमैन पद के लिए कइयों की दावेदारी
​​​​​​यूआईटी चेयरमैन का पद भी सरकार बनने के बाद से खाली है। इस पद पर कोई नियुक्ति नहीं हुई है। हालांकि बुधवार को पूरा दिन इसे लेकर कई तरह की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होती रही। इसमें स्थानीय नेता के यूआईटी चेयरमैन अपॉइंट होने की चर्चा चली लेकिन इसकी पुष्टि पार्टी के ऑफिशियल सोर्सेज ने नहीं की।

Related Articles

Back to top button