पोक्सो के मामले में 01 अभियुक्त गिरफ्तार

पोक्सो के मामले में 01 अभियुक्त गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशानुसार चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अति . पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ़ रविंद्र सिंह पुनि 0 के नेतृत्व में थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 237/2022 धारा 376 / 511 भा.द.स व 7 / 8 पोक्सो एक्ट में दिनांक 16.05.2022 को वांछित अभियुक्त राजेश पिता धन्ना लाल मीणा उम्र 48 साल निवासी चालिया हनुमान नगर प्रतापगढ़ थाना प्रतापगढ़ को गिरफतार किया जाकर अनुसंधान जारी है ।
दिनांक 11.05.2022 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दी कि कल दिनांक 10/5/2022 को दिन में 12 से 01 बजे के बीच मेरी पुत्री जब दुकान पर खेल रही थी तब ही राजेश पिता धन्ना उसे बहला फुसलाकर उसके घर लेकर गया ओर घर के अंदर ले जाकर उसके साथ अश्लीलता कर बलात्कार करने का प्रयास किया व जब मेरी पुत्री चिल्लाई तो मुलजिम ने अचानक उसका मुंह दबा दिया व मेरी पुत्री घबरा गई तब स्वयं मुलजिम की सासु आ गई और उसने हांका किया तो मेरी पुत्री को मुल्जिम ने डरा धमका कर बाहर भगा दिया व कहा कि यह बात किसी को बताना मत नही तो तुझे मारूगा घर से बाहर निकलते वक्त मेरी पुत्री को राहुल ने देखा फिर कई सारे लोग इक्ट्ठे हो गये रात को मुलजिम को बुलाकर लाये लेकिन वह नही आया अभी भी मेरी पुत्री डरी हुई है मैं आज सुबह उसको घर पर छोड़ कर रिपोर्ट करने आया हूं । कार्यवाही की जावे रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 237 / 2022 धारा 376 / 511 भा.द.स व 7/8 पोक्सो एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया ।
टीम द्वारा की गई कार्यवाही : जरिये मुखबीर सुचना मिली की प्रकरण में वांछित अभियुक्त राजेश पिता धन्ना लाल मीणा उम्र 48 साल निवासी चालिसा हनुमान नगर प्रतापगढ़ थाना प्रतापगढ़ कोर्ट के बाहर डाक बंगले की तरफ घूम रहा है जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए अभियुक्त राजेश पिता धन्ना लाल मीणा उम्र 48 साल निवासी चालिसा हनुमान नगर प्रतापगढ़ थाना प्रतापगढ़ को गिरफतार किया गया है जिससे अनुसंधान जारी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता : – राजेश पिता धन्ना लाल मीणा उम्र 48 साल निवासी चालिसा हनुमान नगर प्रतापगढ़ थाना प्रतापगढ
गठित पुलिस टीम – 1 . रविंद्र सिंह पुनि ० थानाधिकारी थाना प्रतापगढ 2 . लोकेन्द्र सिंह हैड कानि 434 3 . मुकेश कुमार कानि 372 पुलिस । ( डॉ . अमृता दुहन ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज )