पोषाहार का बडा गबन, 5 प्रकरण दर्ज, 8 अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में सरकारी सामग्री जब्त

प्रतापगढ। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में राजस्थान सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत आने वाले पोषाहार एवं सेनेटरी नेपकिन और दूध पाउडर की चोरी एवं नकली पैकेजिंग कर पुनः बेचान करने वाले एक बड़े सक्रिय संगठित गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही के लिए जिला विशेष टीम एवं साईबर सेल टीम प्रभारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि उनकी टीम द्वारा इस संबंध मे सम्पुर्ण आमसूचनाओं का संकलन किया गया। तो यह तथ्य सामने आये की जिला प्रतापगढ में राजस्थान सरकार द्वारा संचालित सरकारी विद्यालयों में बच्चों में कुपोषण को दूर करने हेतु मिडे मिल योजना के तहत बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिये दिया जाने वाला दूध पाउडर, फोर्टीफाइड पोष्टिक उपना, फोर्टीफाइड पोष्टिक मेहु दलिया, मीठे और नमकीन मुरमुरे कॉम्बो पैकेट जिसमें दाल, चीनी, चावल और अन्य खाद्य सामग्री एवं उडान सेनेटरी नेपकिन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में महिलाओं एवं बालिकाओं को माहवारी के दौरान होने वाले रोगो से बचाने के लिये सेनेटरी नेपकिन वितरित किये जा रहे थे। ये सामग्री वास्तव में योजना के लाभार्थी कुपोषित बच्चों एवं बालिकाओं की बजाये एक संगठित गिरोह द्वारा विवरण के स्तर पर सरकारी विभाग के कर्मचारियों से मिलीभगत कर इन प्रोडक्ट की रिपैकेजिंग कर बाजार में उच्च दरों पर जिला प्रतापगढ एवं पड़ोसी जिलो एवं राज्यों में भी इनकी सप्लाई की जा रही थी। संगठित गिरोह ने राज्य सरकार द्वारा विशेष रूप से कुपोषित बच्चों के लिये आने वाले दलिये को भी नहीं छोड़ा।
आमसूचना को गंभीरता से लेते हुये जिला स्तर पर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचन्द्र मीणा एवं वृत्ताधिकारी प्रतापगढ़ मुकेश कुमार सोनी के मार्गदर्शन में गठित टीमों प्रभारी दीपक कुमार, रविन्द्र सिंह, पेशावर खा, शभुसिंह एवं नरेन्द्र सिंह डीएसटी टीम प्रभारी और साईबर सेल से रमेशचन्द्र द्वारा अपनी अपनी टीमों के साथ शिक्षा विभाग के सरकारी विद्यालयों से अवैध रूप से साठगाठ कर प्राप्त किये गये विभिन्न प्रकार के पोषाहारों की चोरी एवं नकली पैकेजिंग कर पुनः बेचान करने वाले संगठित गिरोह के सदस्यों के ठिकानों पर अलसुबह 10 टीमों द्वारा एक साथ दबिश दी गई। जिसमें उक्त सामग्रियों के भारी मात्रा में स्टॉक बरामद कर
अभियुक्तगणों की गिरफतार कर पुलिस थाना प्रतापगढ पर 3 प्रकरण एवं थाना धनोतर पर 2 प्रकरण इस प्रकार कुल 5 प्रकरण दर्ज किये। इन सामान के अवैध परिवहन में प्रयुक्त 3 चोपहिया वाहन दुपहिया वाहन भी जब्त किये गये सेनेटरी नेपकिन के दो अन्य बड़े आईसर वाहन को भी संदिग्ध होने के कारण क्रमश थाना सुहागपुरा एवं थाना प्रतापगढ में 102 सीआरपीसी में जब्त किया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान कर इस गबन, आमजन के बेईमानी पूर्वक धोखाधड़ी करने वाले पर हर व्यक्ति पर कानून का शिंकजा कसा जायेगा।
बरामद सामग्री:-
अभियुक्तों ने सरकारी विभागों से वृहद स्तर पर सांठगांठ कर 1,25,000 सेनेटरी नेपेकिन मिड डे मिल का 1100 किग्र स्कीम दुध, दलिया, उपमा, मुग दाल पैकेट, चावल पैकेट, मुरमुरे, सुजी, इन सामान के अवैध परिवहन में प्रयुक्त दो पिकअप एक स्वीफट वीडीआई एवं 1 मोटरसायकिल को जब्त किया गया।
आरोपीगण: 1.अर्पित पुत्र गोविन्द लबाना निवासी टांडा थाना धमोतर। 2. विक्रम पुत्र कारूलाल लबाना निवासी टांड़ा थाना धमोतर।
3. सुनिल पुत्र भुरा लबाना निवासी अखेपुर थाना प्रतापगढ़।
4. अजय पुत्र लक्ष्मण (गडीया) लबाना निवासी अखेपुर थाना प्रतापगढ़।
5. पिन्टु पुत्र नारायणलाल लबाना निवासी अखेपुर थाना प्रतापगढ़।
6. रोहित लबाना पुत्र गणपत लाल लगाना अखेपुर थाना प्रतापगढ़।
7. राहुल पुत्र जयन्तिलाल लबाना निवासी करमदीखेड़ा थाना धमोतर।
8 मदन पुत्र रूपलाल लबाना करमदीखेडा थाना धमोतर।