प्रकाश जैन राका ने सुनी ज्ञान मंदिर महाविद्यालय के छात्रों की समस्या ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा आयोजित हो उच्च शिक्षा मंत्री से की मांग | The News Day


*प्रकाश जैन राका ने सुनी ज्ञान मंदिर महाविद्यालय के छात्रों की समस्या*
*ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा आयोजित हो उच्च शिक्षा मंत्री से की मांग*
*सिंगोली-* नीमच जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाश जैन राका से विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा संचालित की जा रही प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के नियमित विद्यार्थियों का एक दल मिला ओर अपनी समस्याओं तथा परेशानियो से राका को अवगत कराया छात्रो की समस्याओ और परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस नेता राका नीमच जिला कलेक्टर से मिलकर छात्रो की समस्याओ से अवगत कराया तथा ओपन बुक प्रणाली के आधार पर परीक्षा करवाने हेतु उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।
मिली जानकारी के अनुसार नीमच ज्ञान मंदिर महाविद्यालय के छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जेन राका से मिला ओर छात्रों ने कोरोना महामारी और उसके नए वेरिएंट को देखते हुए ओपन बुक प्रणाली के आधार पर ही परीक्षा संचालित हो इसके लिए सहयोग की अपील की इस पर विद्यार्थियों कि जान सुरक्षित रहे ओर उन्हें कोविड का खतरा ना हो इस बात को ध्यान मे रखते हुए ज्ञान मंदिर महाविद्यालय के छात्रों की मांग को उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव तक पहुंचे इसके लिए जिला कलेक्टर को इस सबंन्ध का ज्ञापन सौपा ओर छात्रों की समस्या हल करने हेतू मांग की , कोविड के गम्भीर खतरे को देखते हुए ओर नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मद्देनजर छात्रों की जायज मांग को हल कर ओपन बुक प्रणाली के आधार पर परीक्षा आयोजित करने की मांग की ।