होम

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सिंगोली के तत्वाधान में राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया गया आज किसानों की वजह से ही हम सभी का जीवन चल रहा है ब्रम्हाकुमारी अंकिता बहन |

*प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सिंगोली के तत्वधान में राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया गया*

*आज किसानों की वजह से ही हम सभी का जीवन चल रहा है ब्रम्हाकुमारी अंकिता बहन*

सिंगोली:- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सिंगोली के तत्वाधान में सामुदायिक भवन सिंगोली पर राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया गया किसान दिवस पर ब्रह्माकुमारी अंकिता बहन ने किसानों को सम्मान देते हुए कहा की किसान भारत का हृदय है, आज 70% आबादी कृषि क्षेत्र से जुड़ी हुई है .किसान अन्नदाता है आज किसानों की वजह से ही हम सभी का जीवन चल रहा है. कड़ी धूप और प्रकृति के किसी भी परिस्थिति में हमारे किसान भाई बहन हमें अन्न पहुंचाने के लिए कठिन समस्याओं का सामना करते हुए अपनी सेवा में अनवरत लगे रहते हैं ऐसे किसान भाई बहन सम्मान के योग्य हैं. आज का यह दिवस ऐसे किसानों के लिए समर्पित है हमारे लिए अति दुख का विषय है की आज के किसान विभिन्न प्रकार की मानसिक परिस्थितियों से गुजर रहे है उनका आत्म बल और आत्मविश्वास कमजोर होता जा रहा है आज एक किसान भाई अपने बच्चों को खेती के क्षेत्र में नहीं डालना चाहता , क्योंकि कहीं ना कहीं खेती के प्रति उदासीनता हमारे किसान भाई बहनों के मन में आ चुकी है, यह बहुत गहरी चिंता का विषय है. जहां खेती को कभी सर्वोच्च माना जाता था और नौकरी को कठिन ,आज उसी नौकरी को सर्वोच्च और खेती को कठिन माना जा रहा है .इसके पीछे मूल कारण यही है कि जो सुविधाएं किसान भाई बहनों को मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पा रही है और दूसरा सबसे बड़ा कारण यह है की हमारे किसान भाई बहनों की जो कर्म निष्ठा थी वह कहीं ना कहीं लोभ में परिवर्तित हो चुकी है, जिसके कारण आज खेती में ज्यादा से ज्यादा रासायनिक दवाइयों का प्रयोग कर धरती को बंजर बनाया जा रहा है जिसके कारण पैदावार कम हो रही है और किसान कर्ज में फंसता जा रहा है .जिन रसायनों के माध्यम से वह खेती में ज्यादा पैदावार करना चाहता है आज वही रसायन कई बीमारियों का कारण बन रहे हैं ,जिसके फलस्वरूप लाखो आत्माओं के दुख के वाइब्रेशंस उन तक पहुंच रहे है ,जिससे उनका जीवन प्रभावित हो रहा है.
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मैं इन्हीं किसान भाई बहनों की समस्याओं को देखते हुए विशेष शाश्वत योगिक खेती अभियान चलाया जा रहा है .जिसके अंतर्गत जैविक खेती करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है और साथ ही साथ राजयोग के प्रयोग से मन की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. ऐसे श्रेष्ठ संकल्पों की रचना द्वारा मन की शक्ति का प्रयोग खेती पर भी किया जा रहा है जिससे फसलों में अच्छी पैदावार हो रही है और किसान के घर में भी सुख शांति का वातावरण बनता जा रहा है .लाखों किसान भाई बहन अपने जीवन को राजयोग का अभ्यास कर सुख शांति से भरपूर बना रहे हैं. तथा धनधान्य से भी संपन्न हो रहे हैं .इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहता भी उपस्थित रही.इन्होंने ब्रह्मा कुमारी द्वारा चलाए जा रहे शाश्वत योगिक खेती एवं अन्य समाज सेवाओं को देखते हुए आभार व्यक्त किया और कहा की हमें अपने जीवन को सुखमय बनाना है तो जरूर अपनी जीवनशैली पर ध्यान देना होगा. राजयोग का अभ्यास कर अपने मन को शक्तिशाली और आत्म बल से भरपूर करना होगा इस अवसर पर रावतभाटा से पधारे हुए पूर्व प्रधान राधेश्याम जी गुप्ता एवं सिंगोली के ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र को संभाल रहे गोपाल भाई एवं ब्रह्मा कुमारीज परिवार के सदस्य उपस्थित रहे .कार्यक्रम के अंत में सभी किसान भाई बहनों को ऊपरना पहनाकर एवं पुष्प और प्रसाद देकर सम्मानित किया गया .सभी ने दीप प्रज्वलन कर के संकल्प लिया कि हम अपने जीवन में नियम और संयम को धारण करेंगे. जो भी किसान भाई बहन राजयोग का अभ्यास करना चाहते हैं ब्रह्मा कुमारीज की एक शाखा तराई के बालाजी के पास खुली हुई है जिसका समय है सवेरे 8:00 से 11:00 शाम को 5:00 से 8:00 बजे का आकर के अपने जीवन को सुख शांति और खुशी से संपन्न बना सकते हैं.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button