प्रज्ञा विद्या विहार माध्यमिक विद्यालय में ध्वजारोहण कर हर्षो उल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

प्रतापगढ़। जिले में स्थित प्रज्ञा विद्या विहार माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक दयानंद पंचोली के मुख्य आतिथ्य व विशिष्ट अतिथि अभिषेक पंचोली संस्था के डायरेक्टर व विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाश शर्मा द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता में अतिथियों ने मां शारदे के समक्ष द्वीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ अतिथियों का सत्कार किया गया एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं व स्टाफ के साथियों ने संविधान के नियमों का वाचन कर प्रतिज्ञा ली कि हम संविधान के अनुसार कार्य करेंगे। प्रतिज्ञा के बाद कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने देश भक्ति गीत एवं भाषण, नृत्य आदि प्रस्तुत किए गए इस अवसर पर संस्था के संस्थापक दयानंद पंचोली ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और अपने उद्बोधन में बताया कि देश के वीरों सैनिकों का आजादी के स्वतंत्रता सेनानियों का हमारी आज़ादी में अहम योगदान हैं। कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका किरण भट्ट व ज्योति ग्वाला ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताया। इस अवसर पर विजेंद्र राव, सुभाष मीणा, योगेश राव, संजना ग्वाला, कविता ग्वाला, चेतना ग्वाला, कुसुम ग्वाला, नेहा प्रजापत, गायत्री ग्वाला, योगिता ग्वाला, जया सेठिया आदि विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शुभम भट्ट ने किया आभार संस्था के प्रधानाचार्य कैलाश शर्मा द्वारा प्रकट किया गया।