प्रतापगढ़ कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस का 137 वां स्थापना दिवस मनाया गया

प्रतापगढ़। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस को कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ मनाया । कांग्रेस जिला प्रवक्ता व विधायक मीडिया प्रभारी मोहित भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा के नेतृत्व में जिला प्रमुख आवास पर पार्टी का ध्वज फहरा कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की।
पार्टी पदाधिकारियों ने भी एक-दूसरे को इस मौके पर स्थापना दिवस की बधाई दी । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 137 वें स्थापना दिवस पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । जिला प्रमुख इंद्रा मीणा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए संबोधित किया। मीणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश को जोड़ने का कार्य किया है इसके लिए कई नेताओं ने अपने प्राणों की आहुतियां दी ,जिन्हें देश कभी नहीं भूल सकता । वर्तमान में देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं । भारत जोड़ो यात्रा को देश के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है ।
नगर कांग्रेस संगठन महासचिव प्रवीण जैन ने बताया कि कांग्रेस पार्टी एक ऐतिहासिक पार्टी भारत देश की सबसे पुरानी पार्टी है कांग्रेस पार्टी ने ही भारत देश को स्वतंत्रता दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाई है। आज हमारे देश महात्मा गांधी सरदार वल्लभभाई पटेल सुभाष चंद्र बोस भगत सिंह जैसे महापुरुषों ने कांग्रेस पार्टी में रहकर भारत की आजादी को दिलाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
जिला प्रवक्ता व विधायक मीडिया प्रभारी मोहित भावसार ने संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस प्रकार से केंद्र में सतारूढ़ पार्टी द्वारा भारत देश में जातिवाद धर्म के नाम पर नफरत का दौर फैलाया जा रहा है और भरत देश को बाटने के कोशिश कर सत्ता हथियाने का काम किया जा रहा है। लेकिन के बताना चाहता हूं कांग्रेस पार्टी ने आजादी के बाद से ही एकता और अखंडता को बढ़ावा देकर राजा रजवाड़ों रियासतों अलग अलग जाती धर्म में खंडित भारत को एक सूत्र में बांधकर भारत देश को अखंड भारत के रूप में बनाया है यह सभी कांग्रेस पार्टी की देन है । भारत में जो विकास दिखाई दे रहा है यह सभी कांग्रेस पार्टी की देन है । कांग्रेस पार्टी का हाथ आम आदमी के साथ है । भारत देश में कांग्रेस पार्टी से लंबित है तक सरकार चलाने वाली पार्टी है और और आगामी समय में भी भारत देश को कांग्रेस पार्टी ही ऊंचाइयों तक लेकर जाएगी। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल प्जिला अध्यक्ष व पार्षद दिग्विजय सिंह राणावत आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंचायत समिति सदस्य खातूराम मीणा नगर परिषद पार्षद अशोक धोबी नगर परिषद पार्षद हेमा दागर , प्रतापगढ़ ब्लॉक प्रवक्ता राजेंद्र सिंह सिसोदिया ,अधिवक्ता जगदीश चंद्र पुरोहित एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल मीणा ,कांग्रेस नगर सचिव वाशु कजानी, संजय शर्मा माणक पाटीदार ,मगल हंस , एनएसयूआई नगर अध्यक्ष अनिरुद्ध शर्मा शहीद जिला कांग्रेस पदाधिकारी के ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी गण नगर कांग्रेस पदाधिकारी का नगर परिषद पार्षद गण पंचायत समिति सदस्य गण जिला परिषद सदस्य गण कांग्रेस कार्यकर्ता गण कांग्रेस सरपंच गण उपस्थित रहे ।