प्रतापगढ़ की नशीता ने जीता गोल्ड मेडल प्री-नेशनल के लिए हुआ चयन

प्रतापगढ़। शहर के जाने-माने आर्किटेक्ट जाकिर हुसैन एवं शकीला हुसैन की सुपुत्री नशीता हुसैन ने मध्यप्रदेश के जबलपुर में आयोजित 10वीं राज्य स्तरीय एयर वेपन गन फॉर ग्लोरि शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर न सिर्फ गोल्ड मेडल जीता अपितु प्री-नेशनल के लिए चयनित हुई है। नशीता ने गोल्ड मेडल जीतकर न सिर्फ अपने परिवार तथा बोहरा समाज अपितु पूरे प्रतापगढ़ जिले का नाम मध्यप्रदेश में रोशन किया है।
इंदौर शहर में स्थित ईगल शूटिंग क्लब के संचालक आनंद शर्मा और श्रुति जैन ने बताया कि जबलपुर मेंआयोजित 10वीं एमपी स्टेट एयर वेपन गन फॉर ग्लोरि शूटिंग प्रतिस्पर्धा में इंदौर की ईगल शूटिंग क्लब के शूटर्स ने अपना दबदबा दिखाते हुए 5 गोल्ड मेडल, 1 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज जीते है। मेडल कोच ने बताया कि ईगल शूटिंग क्लब के कई शूटर्स ने खेला और सभी शूटर्स ने होने वाली प्री नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। जिसमें राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से नशीता हुसैन पुत्री जाकिर हुसैन एवं शकीला हुसैन ने गोल्ड मेडल जीता है, इसी तरह मनस्वी राठौर, सुखदीप कोर, अदिति यादव, ईशा कस्तूरे, हर्षाली सोनी, केशव राठौर, रमन पाल ने भी मेडल जीते। उन्होने सभी शूटर्स को मध्यप्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राकेश गुप्ता, प्रियांशी गुप्ता और एमपीएसआरए के वॉइस प्रेसिडेंट डी के शुक्ला, क्लब के कोच आनंद शर्मा और श्रुति मैडम ने भी सभी विजेताओं को बधाई दी।