प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय स्थित कोर्ट परिसर के बाहर इंसाफ की देवी का तराजू गायब,जिले में गर्दुल्लै सक्रिय
प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय स्थित कोर्ट परिसर के बाहर इंसाफ की देवी का तराजू गायब,जिले में गर्दुल्लै सक्रिय
प्रतापगढ़ जिले में स्मैकची गंजेड़ी भंगेंड़ी व दारूडीओ एवं सट्टेबाजों का गढ़ बन चुका है प्रतापगढ़ छोटी मोटी चोरियां होना तो आम बात हो गई है प्रतापगढ़ जिले में कब कहां किस वक्त किस के घर मकान दुकान से कोई भी सामान, मोटरसाइकिल गायब हो जाए कोई नहीं कह सकता क्योंकि की प्रतापगढ़ जिले में गर्दुल्लो का गढ़ बनता जा रहा है लोग नशे के खातिर कुछ भी करने को तैयार है चाहे वह कहीं से भी चोरी क्यों ना करना पड़े।
जिले में छोटे-छोटे टीन सेट लगाकर आजू बाजू नेट वाली जाली लगा कर सुबह से लेकर देर रात तक नव युवकों को बैठा कर दारु सिगरेट एवं गेम खेलने का चस्का हर गली मोहल्ले चौराहे पर देखने को मिलता हैं। प्रशासन को ऐसे नशे के कारोबार को बढ़ावा देने वालों पर कार्यवाही करनी चाहिए वरना आने वाले वक्त में प्रतापगढ़ जिला नशेड़ी जिले के नाम से जाना जाएगा।
प्रतापगढ़ जिले के कोर्ट परिसर के बाहर स्थित न्याय की देवी का तराजू नदारद है। सामने ही स्थित है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का बंगला फिर भी किसी गरदुल्लै या उठाई गिरे ने कर दीया हाथ साफ । जब न्यायालय ही सुरक्षित नहीं है तो आमजन को कहा मिलेगी सहुलियत।