प्रतापगढ़ जिलेभर में उत्साहपूर्वक मनाया गया 74वाँ गणतंत्र दिवस जिला कलक्टर डॉ. यादव ने किया ध्वजारोहण व ली मार्च पास्ट की सलामी

प्रतापगढ़,l गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोहनलाल सुखाडिया स्टेडियम में गुरुवार को जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया l जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव के द्वारा ध्वजारोहण किया गया व मार्च पास्ट की सलामी ली गई l इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण और मार्च पास्ट, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश कुमार नायक द्वारा राज्यपाल का संदेश वाचन, नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, मुख्य अतिथि उदबोधन, पीटी प्रदर्शन, सामूहिक नृत्य, पुरस्कार वितरण, झांकी प्रदर्शन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विधायक रामलाल मीणा ने अपने उद्बोधन में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व जिले में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी व कोरोना काल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए कार्यों की प्रशंसा की l
विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक नृत्य, देशभक्ति गीतों का वाचन, सूर्य नमस्कार एवं पीटी आदि प्रस्तुतियां दी गयी। जिले के विद्यार्थियों के द्वारा देशभक्ति के गीतों पर बेहद आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई जिस पर उपस्थित जनसमूह ने कर्तल ध्वनि से उत्साहवर्धन किया।
इन्हें किया पुरस्कृत
जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 53 व्यक्तियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार दिए गए। जिला कलक्टर द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गयी और मार्च पास्ट में आदर्श बाल विद्या मंदिर बगवास को प्रथम पुरस्कार, एकलव्य आवासीय विद्यालय को द्वितीय पुरस्कार और प्रगति विद्यालय को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी क्रम में विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया गया जिसमें जनजातीय विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं अधिकारिता विभाग सहित अन्य विभागों ने झांकियां प्रस्तुत की गई। झांकियों में जनजातीय विकास विभाग को प्रथम पुरस्कार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को द्वितीय पुरस्कार व औद्योगिक विकास विभाग को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल की दुर्गा सोनी व अमर पैमाल को बेस्ट कोरियोग्राफर का पुरस्कार दिया गया। समारोह में अनुजा निगम के अध्यक्ष व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त शंकर लाल यादव, विधायक रामलाल मीणा, जिला प्रमुख इंद्रा मीणा, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल, उप वन संरक्षक सुनील कुमार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन सुधीर वोरा व रेखा वोरा द्वारा किया गया l