प्रतापगढ़ जिले के राजस्व गांव दाता • आमलिया केलामेला तहसील पीपलखूँट में मार्बल खनिज प्लांट नीलामी को निरस्त कराने को ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़ जिले के राजस्व गांव दाता • आमलिया केलामेला तहसील पीपलखूँट में मार्बल खनिज प्लांट नीलामी को निरस्त कराने को ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रैली निकालकर एवं ढोल बजा कर किया प्रदर्शन एवं जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
जिला प्रतापगढ़ राजस्थान राजस्थान सरकार के निदेशालय खान एवं भूविज्ञान विभाग राजस्थान उदयपुर के पत्र क्रमांक निदेशालय नीलामी / नीलामी ml III 2020/2261 दिनांक 6/11/2020 के ई – नीलामी को निकाले गए खनन पट्टा ( मेसेनरी स्टोन ) के नोटिफिकेशन को 5 वीं अनुसूचित क्षेत्र में स्थित जिला प्रतापगढ़ के संबंधित क्षेत्र में इस नोटिफिकेशन को रद्ध कराने हेतु गांव के लोगों ने कि मांग । उक्त ज्ञापन में बताया कि हमारा निवेदन है कि हम समस्त ग्रामवासी तहसील पीपलखूँट के गांव दांता आमलिया केलामेला के रहने वाले है अखबारों के माध्यम से मालूम चला है की लोक कल्याणकारी राजस्थान सरकार के निदेशालय खान एवं भूविज्ञान विभाग राजस्थान उदयपुर के आदेश क्रमांक निदेशालय नीलामी / नीलामी ml III 2020/2261 दिनांक 6/11/2020 के नीलामी विज्ञप्ति के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के राजस्व गांव दाता • आमलिया केलामेला तहसील पीपलखूँट में मार्बल खनिज का प्लांट नीलामी किया जाना है । हमारा गांव भारत के संविधान के अनुच्छेद 244 ( 1 ) की पांचवी अनुसूची के तहत अनुसूचित क्षेत्र के अंतर्गत आता है जहां आदिवासियों की रुढिगत ग्राम सभा को संविधान के अनुच्छेद 13 ( 3 ) क के तहत विशेषाधिकार प्राप्त है तथा संविधान के अनुच्छेद 13 ( 3 ) क के तहत आदिवासीयों के ग्राम सभा और रुढि प्रथा को विधि का बल प्राप्त है ।
हम सभी ग्रामवासी आपसे अनुरोध करते हैं कि इस निर्णय को निरस्त किया जाए अगर हमारी मांग पूरी नहीं की जाएगी और हमारे जल जंगल और जमीन को उजाड़ा जाएगा तो हम इसके विरोध में मोर्चा खोलेंगे जिसकी सारी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।