प्रतापगढ़ जिले के सीएचसी पीपलखूंट की लेबर रूम राष्ट्रीय स्तर पर सार्टिफाइड, जिले का पहला लेबररूम, जो हुआ लक्ष्य सार्टिफाइड

प्रतापगढ़। भारत सरकार की लक्ष्य योजना के तहत जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलखूंट को राष्ट्रीय स्तर पर लक्ष्य का सर्टिफिकेट मिला है। यह सर्टिफिकेट मां व बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर दिया गया है। जिले का यह पहला सामुदायिक अस्पताल है, जिसे लक्ष्य का सर्टिफिकेट जारी किया गया है। इसको लेकर जिला कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव और सीएमएचओ डॉ वीडी मीना ने जिले की उपलब्धि को लेकर चिकित्सा विभाग के कर्मियों की सराहना की है।
सीएमएचओ डॉ वीडी मीना ने बताया कि केंद्र सरकार से आई टीम ने ’’लक्ष्य’’ के मूल्यांकन में प्रसूति कक्ष, संक्रमण रोकथाम के उपायए मरीजों से जुड़े दस्तावेजों का संधारण, दवाओं की उपलब्धता, जांच की सुविधाए, नवजात बच्चों के इलाज की सुविधाओ के बिंदुओं पर मूल्यांकन किया गया था। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलखूंट ने 89 फीसदी अंक हासिल किए है।
उन्होंने बताया कि सीएचसी प्रभारी गोपाल मीणा के नेतृत्व में दक्षता मेंटर दिनेश गुर्जर एवं सीएचसी मेल नर्स नरेश निनामा एवं उनकी चिकित्सकीय टीम ने सराहनीय कार्य किया है, इतना ही नहीं प्रतापगढ़ जिले का यह पहला अस्पताल है जोकि लक्ष्य सर्टिफाइड है।