प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जिले में अबतक 14.81 लाख लोगों का कोविड-19 टीकाकरण

प्रतापगढ़ जिले में अबतक 14.81 लाख लोगों का कोविड-19 टीकाकरण
प्रतापगढ़ 11 अप्रैल। कोरोना महामारी में प्रतापगढ़ जिले में प्रारंभ से ही टीकाकरण के प्रति लोगों का उत्साह रहा और जिला टीकाकरण में प्रदेशभर में अव्वल रहा है।
जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा के निर्देशानुसार जिले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमो द्वारा किए गए उल्लेखनीय टीकाकरण कार्य से कोविड-19 महामारी पर एक हद तक नियंत्रण पाया जा सका है। 11 जनवरी 2021 से शुरू हुए टीकाकरण में अब तक 14 लाख 81 हजार 662 लोगों का टीकाकरण किया गया है।
टीकाकरण प्रभारी डॉ. दीपक मीणा ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले में अब तक 7 लाख 52 हजार 379 को प्रथम डोज, 7 लाख 8 हजार 301 को द्वितीय डोज एवं 20 हजार 982 को प्रिकोषन डोज लगाई जा चुकी है।