प्रतापगढ़ जिले में आमेटा ब्राह्मण समाज का स्नेह मिलन समारोह आयोजित

प्रतापगढ़ जिले में आमेटा ब्राह्मण समाज का स्नेह मिलन समारोह आयोजित
प्रतापगढ़ जिले में श्री गौरी सोमनाथ महादेव मंदिर परिसर चेन कुंड की बावड़ी पर गुरुवार को आमेटा ब्राह्मण समाज का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जानकारी देते हुए आमेटा समाज के प्रवक्ता दीपेश आमेटा ने बताया कि प्रतिवर्ष समाज के प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है विगत 2 वर्षों में कोरोना काल को देखते हुए सम्मान समारोह एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन नहीं हुआ था इस वर्ष गुरुवार को सम्मान समारोह व स्नेह मिलन समारोह आयोजन किया गया
उक्त आयोजन में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया एवं दोपहर 12:00 बजे से सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया उसके पश्चात श्री गोरी सोमनाथ महादेव मंदिर परिसर में पंडित नंदकिशोर त्रिवेदी के सानिध्य में रुद्राभिषेक किया गया उसके पश्चात सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में महेश चंद्र आमेटा जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय (प्रारंभिक) प्रतापगढ़ विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ.तुलसी राम आमेटा सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग प्रतापगढ़, प्रतापगढ़ आमेटा समाज के संरक्षक नंदकिशोर जी त्रिवेदी ,आमेटा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा एवं समाज के वरिष्ठ बद्री प्रसाद द्विवेदी द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान किया गया एवं पारितोषिक वितरण किए गए प्रतिभा सम्मान समारोह के बाद स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया एवं उसके पश्चात स्नेह भोज का भी आयोजन किया गया प्रतिभा सम्मान बद्री प्रसाद द्विवेदी पुत्र कैलाश द्विवेदी की तरफ से आयोजित किया गया था आभार एवं धन्यवाद आमेटा ब्राह्मण प्रतापगढ़ के सचिव चंद्र प्रकाश द्विवेदी द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रतापगढ़ नगर सहित चोकरे के सभी आमेटा समाज बंधु उपस्थित थे ।