प्रतापगढ़ जिले में ट्राइबल इम्पलोई फेडरेशन ने पीडितों के घर पहुंचकर दी आर्थिक मदद

प्रतापगढ़ जिले में ट्राइबल इम्पलोई फेडरेशन ने पीडितों के घर पहुंचकर दी आर्थिक मदद
प्रतापगढ़ जिले में दिनांक 08/04/2022 को अज्ञात कारणों से आग लग जाने से कमलाशंकर पिता गौतम , निवासी बोरी(अ) पं.स. दलोट और
6 अप्रैल 2022 को लाइट फाल्ट से लक्ष्मण पिता होमला निवासी अंधेरबावड़ी पं.स. दलोट का मकान जलकर राख हो गया था।
जिसकी जानकारी मिलने पर महासंघ पिडित परिवारों को मिला , चूंकि ट्राईबल एम्प्लॉई फेडरेशन सामाजिक हितों के कार्य भी पूर्णतया अपने मूल उद्देश्यों का हिस्सा मानता है,इसी मानवीय भावना का ध्यान रखते हुए T E F प्रतापगढ़ जिले के समस्त कर्मचारियों द्वारा पीड़ितों के दुःखों में भागीदारी निभाने व सांत्वना देने के कार्य में स्वैच्छिक आर्थिक सहायता की गई, जिसका मान रखते हुए ट्राईबल एम्प्लॉई फेडरेशन (TEF) प्रतापगढ़ ने
पीड़ित परिवारों को मिले व त्वरित खाने पिने व कपडो व बच्चों के स्कूल के सामान हेतु आर्थिक संबल दी गई जिसमें
1- कमलाशंकर /गौतम- 25001 रुपये
व
2- लक्ष्मण/होमला -10001 आर्थिक सहयोग कर परिवार को सांत्वना दी!
इस मौके पर ट्राईबल एम्प्लॉई फेडरेशन के जिलाध्यक्ष शान्ति लाल मईडा व जिले के समस्त ब्लॉक प्रतापगढ़, धरियावद, दलोट, अरनोद, सुहागपुरा,धमोत्तर के कर्मचारीगण उपस्थित हुए।