प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जिले में बाई पास में आवाप्त होने वाली भूमि के ग्राम के काष्तकार मुआवजा की कार्यवाही के लिए 1 व 2 जनवरी को दस्तावेज जमा कराएं
प्रतापगढ़ जिले में बाई पास में आवाप्त होने वाली भूमि के ग्राम के काष्तकार
मुआवजा की कार्यवाही के लिए 1 व 2 जनवरी को दस्तावेज जमा कराएं
प्रतापगढ़, 30 दिसम्बर। प्रतापगढ़ जिले में बाई पास में अवाप्त होने वाली भूमि के ग्राम मकनपुरा, बसाड़, अमलावद, कड़ियावद, बनेड़िया खुर्द, प्रतापगढ़, मानपुरा, बगवास, बमोत्तर व रघुनाथपुरा है।
जिला कलक्टर प्रकाषचन्द्र शर्मा ने बताया कि इन गांवों हितबद्धधारी समस्त काष्तकार/खातेदार 1 व 2 जनवरी 2022 को जिला कलेक्टेªट प्रतापगढ़ परिसर के उपखण्ड कार्यालय प्रतापगढ़ के कमरा नम्बर 57 में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक अपनी बैंक पास बुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड की फोटोप्रति व मोबाईल नम्बर लाकर उपलब्ध करावें ताकि समय पर हितबद्धधारी को मुआवजा वितरण की कार्यवाही की जा सके।