प्रतापगढ़ जिले में भाजपा जिला कार्यालय का भूमि पूजन कार्यक्रम 11 मई को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे वर्चुअल रूप से भूमि पूजन

प्रतापगढ़ जिले में भाजपा जिला कार्यालय का भूमि पूजन कार्यक्रम 11 मई को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे वर्चुअल रूप से भूमि पूजन
प्रतापगढ़ जिले में आगामी 11 मई को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा वर्चुअल रूप से हनुमानगढ़ में उपस्थित होकर प्रतापगढ़ भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय का भूमि पूजन किया जाएगा।
प्रतापगढ़ भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया कि आगामी 11 मई को प्रातः 8:30 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के करकमलों से वर्चुअल रूप से प्रतापगढ़ में अरनोद रोड़ स्थित मनोहरगढ़ के विद्युत जी.एस.एस. के सामने भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यालय की भूमि पर सर्वसुविधायुक्त विशाल कार्यालय का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित होगा।
इस निमित भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत के निर्देशानुसार भाजपा जिला कार्यालय भूमि पूजन व्यवस्था समिति की बैठक आयोजित की गई एवं आगामी 11 मई को प्रातः 8:30 बजे भाजपा जिला कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के विषय मे कार्यविभाजन किया गया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनाई गयी।
व्यवस्था बैठक में भाजपा जिला महामंत्री गजेंद्र चण्डालिया, जिला परिषद सदस्य लच्छीराम निनामा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह झाला, जिला प्रवक्ता हार्दिक अरुण छोरिया, नगर मण्डल अध्यक्ष रितेश सोमानी, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह सिसौदिया, प्रदीप वशिष्ठ, विकास चनाल, ओमप्रकाश टेलर, शूरवीर सिंह देवल आदि उपस्थित रहे।